home page

दिल्ली साइबर सेल ने जालसाजों से की पूछताछ, न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली साइबर सेल ने अंशकालिक नौकरी का झांसा देकर ठगी के मामले में गिरफ्तार गांव ओढां निवासी सूरज सोनी, चकेरियां निवासी बलतेज व सिंघपुरा निवासी प्रिंस से गहनता से पूछताछ की।

 | 
delhi cyber cell

Newz Fast, New Delhi तीनों युवकों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि आठ फरवरी को कौशल किशोर नामक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता कौशल के मुताबिक उसे कमीशन के आधार पर अंशकालिक नौकरी का प्रस्ताव देते हुए एक वेबसाइट भी दी थी, जिस पर पंजीकरण करने के लिए कहा गया।

उक्त लोगों ने उससे 1.39 लाख रुपये की ठगी कर ली। जांच में सामने आया कि पैसों को कई बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस पूछताछ में सूरज का कहना था 

कि उसने प्रिंस के एक्सिस खाते का विवरण व्हाट्सएप नंबर पर भेजा था।

सूरज ओढां के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत है। बैंक प्रबंधक विक्रम जुनेजा के मुताबिक उन्हें तो फोन पर ही जानकारी मिली कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे बैंक में जाकर अपनी तरफ से जांच करेंगे कि आखिर सूरज का इस मामले में क्या रोल है।