home page

सिंगर अमृत मान के साथ सेल्फी लेने पर हुआ था विवाद, 3 पर केस

गाली-गलौज का आरोप, मैनेजर ने दी शिकायत

 | 
singer amrit maan ke sth selfie lene pr hua tha  vivad , 3 pr case darj

Newz Fast, Punjab पुलिस ने पंजाबी सिंगर अमृत मान के मैनेजर की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

एसएचओ जगतार सिंह अनुसार सिंगर अमृत मान के मैनेजर जसप्रीत सिंह ने कहा है कि शुक्रवार को मोगा के सिटी पार्क पैलेस में शादी समारोह का प्रोग्राम चल रहा था। गांव घला कलां निवासी प्रभजोत सिंह शादी के लिए कुछ दिन पहले ही कनाडा से वापस लौटा था। 

बरात में आए कुछ लोगों द्वारा सिंगर के साथ सेल्फी लेने का क्रेज था। ऐसे में दूल्हे का रिश्तेदार जो शराब के नशे में था, स्टेज पर चढ़कर सिंगर के साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगा, जबकि सिंगर ने मना कर दिया। 

इस दौरान शराबी बाराती ने सिंगर को गालियां निकालनी शुरू कर दी तो गुस्से में सिंगर ने स्टेज छोड़ दी और जाने लगे तो उसके साथ बाराती हाथापाई पर उतर आए। तथा प्रोग्राम एक घंटा पहले खत्म करने पर पैसे वापस मांगने लगे। 

मामला बिगड़ता देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उनके इस बयान पर अमृत मान को घेरकर मारपीट, तोड़फोड़ व धमकाने के आरोप में तीन आरोपियों बलप्रीत सिंह निवासी गांव घलकलां, यादविंदर सिंह निवासी गांव घल खुर्द व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ शुक्रवार की देर रात को केस दर्ज किया है।