home page

ई-टेंडरिंग, ओपीएस, गोशालाओं की दुर्दशा पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 25 मुद्दों पर हुई चर्चा, सौंपी जिम्मेदारी

 | 
haryana

Newz Fast, New Delhi सोमवार से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए नए सिरे से रणनीति तैयार की है।

ई-टेंडरिंग, ओपीएस की मांग पर कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, लौहारू कांड समेत बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और गोशालाओं की दुर्दशा समेत 25 मुद्दों पर चर्चा की गई और अलग अलग विधायक को मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी दी गई।

यहां पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई बैठक में प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया गया। कुछ दिन पहले हुई विधायकों की बैठक में हुड्डा हिस्सा नहीं ले पाए थे,

क्योंकि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

उस समय उप नेता आफताब अहमद ने बैठक ली थी। अब नए सिरे से हुड्डा ने एक एक विधायक से बात की और जोरदार तरीके से मुद्दों को उठाने के लिए कहा। अहमद ने बैठक ली थी।

अब नए सिरे से हुड्डा ने एक एक विधायक से बात की और जोरदार तरीके से मुद्दों को उठाने के लिए कहा। हुड्डा ने कहा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों ने 2 दर्जन से ज्यादा ध्यानाकर्षण व स्थगन प्रस्ताव दिए हैं।

इसके अलावा शून्यकाल के दौरान भी दर्जनों मुद्दों को उठाया जाएगा। इनमें परिवार पहचान पत्र, बुजुर्गों की पेंशन काटने, बीपीएल कार्ड काटने, अवैध खनन, एनजीटी के मामलों, बढ़ते नशे, शिक्षा के निजीकरण, पानी के रेट में बढ़ोतरी, बिजली की किल्लत,

ड़कों की जर्जर हालत, मंत्री पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों, सफाई कर्मियों को पक्का करने की मांग, सीएजी की रिपोर्ट, सरसों और गेंहू का मुआवजा नहीं मिलना, राइट टू रिकॉल लागू करने,

खेलों व खिलाड़ियों के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैये और रिहायशी इलाकों में चौथी मंजिल की मंजूरी देने के मुद्दों का उठाया जाएगा।

सत्ताधारी विधायकों की बैठक आज

इधर बजट सत्र शुरू होने से पहले सत्ताधारी दलों ने अपने विधायाकों की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे

और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक में ई-टेंडरिंग, ओपीएस की मांग पर विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों की काट के टिप्स दिए जायेगे।