कपिल को लेकर हिसार, जींद, रोहतक में सीआईए की दबिश
टीजीटी परीक्षा में धरे गए सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड व रेलवे क्लर्क कपिल की निशानदेही पर सीआईए ने हिसार, जींद, रोहतक समेत कई ठिकानों पर दबिश दी।

Newz Fast, New Delhi इस दौरान पुलिस के हाथ कई सबूत लगे, लेकिन कोई आरोपी हाथ नहीं लगा। कपिल से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसको साथी क्लर्क भी उसके साथ शामिल है, उसे ऐप की ज्यादा जानकारी हैं,
इसलिए अमृतसर की लैब में उसने ऐप डाली थी। ऐसे में पुलिस कपिल की निशानदेही पर जींद पहुंची। उसके साथी की तलाश में कई जगह दबिश दी गई, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
वहीं कपिल को अभ्यर्थी मुहैया कराने वाले कांस्टेबल के पति सत्यव्रत को लेकर सीआईए की टीम ने सोनीपत समेत कई जगह पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार सत्यव्रत भी सॉल्वर के संपर्क में था,
वह भी अपने पास से सॉल्वर कपिल को मुहैया कराने वाला था, लेकिन इससे पहले ही कपिल साथी हरिकेश के माध्यम से प्रदीप व आनंद को लेकर आ गया था। ऐसे पुलिस सत्यव्रत से भी कमीशन के रुपयों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
हो सकती है एमी या एनी डेस्क ऐप
पुलिस ने लैब में भेजे 17 लैपटॉप का डाटा मांगा है, ताकि पता चले कि आरोपी किस प्रकार से पूरा नेटवर्क जोड़कर परीक्षा प्रश्नपत्र को सॉल्व करा रहे थे।
आशंका है कि आरोपियों ने एएमएमवाईवाई या एनी डेस्क ऐप में से कोई एक ऐप कंप्यूटर में डाउनलोड कर सिस्टम को रिमोट एक्सेस पर लिया और पेपर साल्व कराना शुरू कर दिया।