12 वाहन चालकों के काटे चालान, दो किए इंपाउंड
शहर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 12 वाहनों के चालान काटे गये।

Newz Fast, New Delhi रानियां प्रभारी धर्मवीर बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बाजार में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस सख्ती से निपटे की।
यातायात नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के चालान काट कर जुर्माना किया गया है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम प्रदीप कुमार, सुभाष, रामकुमार ने जिन वाहन चालकों के पास कागजात नहीं पाए गए
उन 12 वाहन चालकों के चालान काटकर 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा दो वाहनों को इंपाउंड किया गया है।रानियां थाना प्रभारी धर्मवीर ने सभी वाहन चालकों से अपील की है
कि सड़क पर चलने के दौरान सड़क नियमों का हमेशा पालन करें ताकि हादसों से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। इसे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं जब खुद भी सड़क पर वाहन चलाते हैं
तो लापरवाही नए बरतें।
सभी को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें। दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट, रजिस्ट्रेशन व बीमा प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है।
इसके अलावा चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करे।
वहीं उन्होंने बुलेट मोटरसाइकिल चालकों से आवान किया है कि कंपनी द्वारा लगाया गया साइलेंसर ही अपने मोटरसाइकिल पर रखें। जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है उन वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे।