home page

देवर व जेठ ने किया महिला से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर लुटे लाखों रुपये

राजस्थान के अजमेर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है.
 | 
video

Newz Fast New Delhi जिसमें पूरे इलाके को गिन कोर रख दिया है महिला के देवर और जेठ ने मिलकर उसके साथ बलत्कार किया है.

और बलात्कार की वीडियो भी बनाई है वीडियो बनाने के बाद उसको लगातार ब्लैकमेल करने लगे और बारी-बारी अपनी हवस की मिटाने लगे साथ ही वैसे भी लेने लग गए इस हरकत पर कोई विश्वास भी नहीं कर रहा.

आखिर महिला ने हार कर आदर्श नगर थाना पुलिस पहुंची और दोनों आरोपियों पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

जिसमें उसके रिश्ते में लगने वाले देवर और जेटी ही है उसको लगातार दुष्कर्म का शिकार बना रहे हैं धीरे-धीरे देवर ने महिला से ब्लैकमेल कर कर 200000 रुपये ले लिए.

जहां, उसका जेठ ताक लगाए पीछा करता था और उसे लिफ्ट देने के बात कहा.इसके बाद वह जेठ की गाड़ी पर बैठ गई. जिसके बाद आरोपी जेठ ने उसे एक धर्मशाला में ले गया और उसे बेहोश कर उसके साथ गंदा काम किया. इसके बाद जेठ ने पैसों के लिए मुंह खोल दिया.