home page

Love story: भाभी से रात में सबंध बनाता था देवर, मंदिर में जाकर रचाई शादी

अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने वाली यूपी पुलिस इन दिनों थाना परिसर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवाते नजर आ रहे हैं। झांसी जिले के एक थाने में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
 | 
devar bhabi

Newz Fast, Jhansi: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने वाली यूपी पुलिस इन दिनों थाना परिसर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवाते नजर आ रहे हैं।

झांसी जिले के एक थाने में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हालांकि ये पहला मामला नहीं जब पुलिस किसी प्रेमी-प्रेमिका की थाने के अंदर शादी करवाई हो,

इससे पहले भी कई केसों में पुलिस प्यार करने वालों की मददगार बनी और दोनों की शादी कराकर थाने से खुशी-खुशी विदा किया। हालांकि झांसी से आया ये मामला देवर-भाभी का है।

पति की मौत के बाद भाभी ने की नजदीकियां उसके ही देवर के साथ बढ़ गई थीं। दोनों ने सारी हदें पार कर दीं। इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया।

इसके बाद महिला थाने पहुंची और पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद देवर और भाभी की शादी थाने के अंदर करवाई गई। वर-वधू ने एक-दूसरे के गले में वरमाला पहनाई और एक साथ जीने मरने की कसमें खाई।

गांव पचवारा निवासी सुधा अहिरवार (25) के पति शंकर अहिरवार का दो साल पहले निधन हो गया था। उसकी तीन बेटियां हैं। इसके बाद उसके देवर रवि अहिरवार ने सबकी देख-रेख, पालन पोषण शुरू किया।

इसी बीच देवर-भाभी में दोस्ती बढ़ गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का वादा किया। लेकिन, परिजन इसके खिलाफ थे। जिस पर महिला ने थाने में शिकायत की थी।

शनिवार को थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने दोनों के परिवार वालों को समझाया। इसके बाद देवर-भाभी की शादी को राजी हो गए।

बाद में थाना परिसर में बने मंदिर में पुजारियों को बुलाया गया और मंत्रोच्चारण के दोनों ने एक-दूसरे को वर-माला पहनाई। अग्नि के फेरे लिए। वहीं खुशी के मौके पर मिठाईयां बांटी गई।

थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। मंदिर में उनकी शादी हुई है। दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं।