sas-jamai affair: सास और दामाद मिलकर कर रहे थे गंदा काम, पड़ोसियों ने देखा तो कर दिया ये हाल

Newz Fast, Panipat: आपने पहले ऐसे कई मामले देखे होगें जिनमे दो जवान बहन-भाई आपस में शादी कर लेते है या जीजा अपनी साली के साथ भाग जाता है।
लेकिन आज का केस जानकर तो आप हैरान ही रह जाओगे। एक 27 वर्षीय दामाद प्रेम प्रसंग के चलते अपनी 40 साल की सास को लेकर ही भाग गया।
दोनों घर छोड़कर समेरपुर जाकर रहने लगे। फिर वहां से फरार होकर वे पाली चले गए। वहां पर दोनों मजदूरी करके साथ रहने लगे।
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गई थी इसलिए लोगों ने उन्हे पहचान लिया। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दामाग के साथ भागने वाली महिला ने पुलिस का बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। आए दिन शराब पीकर वह उसके साथ मारपीट करता था।
जिससे तंग आकर वह अपने दामाद के साथ चली गई थी, लेकिन अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। इसके बाद इस मामले का पटाक्षेप कर दिया गया।
इसके अलावा प्रेमी जोड़े सास और दामाद ने मंदिर के सामने दोबारा ऐसा नहीं करने को लेकर प्रतिज्ञा भी ली है। दोनों कसम खाई है कि वे सास अपनी पति रमेश कुमार और दामाद अपनी पत्नी के साथ ही रहेगा।
जानें क्या है मामला?
सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके के सियाकरा गांव में 1 जनवरी को 40 साल की सास और 27 वर्षीय दामाद फरार हो गए थे।
जिसके बाद पीड़ित ससुर ने आरोपी दामाद नारायण जोगी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी,
लेकिन उनका सुराग नहीं लग रहा था। अब लोगों की मदद के बाद वे पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
ससुर को शराब पिलाई और सास को लेकर भाग गया दामाद
पीड़ित ससुर ने पुलिस को बताया था कि आरोपी दामाद उसके घर आया था। जहां दोनों ने मिलकर शराब पार्टी की। जब ससुर नशे में धुत्त होकर सो गया
तो उसका दामाद अपनी प्रेमिका सास को लेकर भाग गया। नशा उतरने पर ससुर को घटना की जानकारी लगी और फिर वह पुलिस के पास पहुंचा था।
सास से 15 साल छोटा है दामाद
पुलिस ने बताया कि दामाद नारायण अपनी सास से 15 साल छोटा है। दामाद तीन बच्चों का पिता है वहीं उसकी प्रेमिका सास के चार बच्चे हैं। चारों की शादी भी हो चुकी है।