Jija Sali: जीजा साली बनाते थे संबंध, परिजनों को लगी भनक तो दामाद के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया...

Newz Fast, Panipat: हरियाणा का पानीपत जिले का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आपका रिश्तों पर से विश्वास ही उठ जाएगा।
इस घटना के बाद रहगे विश्वास और यकीन वाले रिश्ते भी शर्मसार हो जाते है। एक युवक को अपनी शादीशुदा साली से ही प्यार हो गया और वह उसे घर से भगाकर ले गया।
जब वह युवक घरवालों के हाथ लगा तो लड़की को परिजनों ने उसे थर्ड डिग्री का टोर्चर दिया। परिजनो ने पहले उसके सारे कपड़े उतरवाकर उसे बुरी तरह से पीटा और फिर 15 घंटे तक उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव करते रहे।
युवक के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली और उसका शोषण किया। इसके बाद उससे नाक रगड़वाई और उसे यूरीन तक पिलाया।
पीड़ित युवक केपरिजनों ने बताई कहानी
पीड़ित युवक के चाचा ने पुलिस को जानकारी दी कि वह करनाल के रहने वाले हैं। उसके भतीजे की शादी करनाल में हुई थी।
लेकिन भतीजे और उसकी शादीशुदा साली के बीच प्रेम प्रसंग बन गए। फिर वह साली को भगाकर ले गया था। इसी बात से ससुराल वाले उससे खुन्नस खाए बैठे थे।
वह सारेआम धमकी दे चुके थे कि वह जहां भी मिलेगा उसे जिंदा नहीं छोडेंगे। वहीं मामले चांदनी बाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसके बाद करनाल के घरौंडा थाने से जीरो एफआईआर दर्ज होकर उनके पास आई है। अब केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।