home page

जीजा साली मिलकर करते थे ये गंदा काम, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

जीजा-साली मिलकर लोगों को धन दुगना करने का आश्वासन देते थे और उनसे पैसे ठगते रहते थे। दोनो ने मिलकर अभी तक 10 हजार से भी ज्यादा लोगों को ठगा है और करोड़ो रुपयों का घोटाला किया है। दोनों को पुलिस ने आमेर से अपनी हिरासत में लिया है। 
 | 
jija sali

Newz Fast, New Delhi: दोनों आरोपी समीउल्ला बेग व रेहाना बेग स्वेज फार्म सोढ़ाला मे साथ रहते थे। नाई की थड़ी निवासी नसीम खां ने पुलिस में दोनो के खिलाफ धोखाधड़ा का केस दरेज करवाया है।

और कहा है कि दोनो आरोपी टोंक फाटक के पास अपना ऑफिस खोल कर बैठे थे। उन्होने नसीम से कहा कि जीजा-साली ने उसे धन गुगना करने का लालच दिया और उससे 43 हजार रुपयों का चूना लगाकर वहां से फरार हो गए। 

 पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बजाज नगर और नाहरगढ़ थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, समीउल्ला पूर्व में गिरफ्तार हो गया था, और जमानत पर रिहा हो गया था।

इधर, खरड़ बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधडी

खरड़ बेचने के नाम पर चार लाख रुपए की धोखाधडी का मामला सामने आया है। शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में खरड़ बेचने के नाम पर एक व्यापारी से चार लाख रुपए ठग लिए गए।

पुलिस के अनुसार जगतपुरा निवासी अनिल ने मामला दर्ज करवाया कि उसे श्यामसुंदर ने सस्ते में खरड दिलाने का वादा किया था और उससे खरड़ के लिए चार लाख रुपए भी ले लिए।

 रुपए लेने के बाद आरोपित कुछ दिन तक तो बहाना बनाता रहा और फिर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस पर उसे ठगी का पता चला।

आरोपित ने न तो उसे खरड़ दी और न ही रुपए वापस लौटा रहा है। रुपए मांगने पर आरोपित उसे धमकी भी दे चुका है।