अल्लाह और ओम् को एक बताने पर भड़के धर्मगुरु, छोड़ गए मंच
जमीयत के अधिवेशन में अरशद मदनी के बयान पर विवाद... बहिष्कार

Newz Fast, New Delhi हिंदू और मुसलमानों के बीच भाईचारा बढ़ाने के मकसद से हो रहे जमीयत उलमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन के अंतिम दिन मौलाना अरशद मदनी की टिप्पणियों से विवाद हो गया।
मदनी ने अल्लाह और ओम की न सिर्फ विवादास्पद तरीके से तुलना की, ' बल्कि आदम को हिंदू व मुसलमानों का पूर्वज बताया। इन टिप्पणियों का मंच पर ही धर्मगुरुओं ने तीखा विरोध करते हुए सम्मेलन का बहिष्कार किया और मदनी को शास्त्रार्थ की चुनौती दी।
दरअसल, मदनी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को गलत बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस देश में पैदा होने वाले लोग चाहे किसी धर्म को मानते हों, सभी के पूर्वज एक और हिंदू हैं।
जैन मुनि गुरु लोकेश ने शास्त्रार्थ की दी चुनौती
मदनी के खिलाफ जैन मुनि गुरु लोकेश ने मोर्चा संभाला। कहा, ओम, अल्लाह, आदम, मनु से जुड़ी जो बातें कहीं गईं, सब फालतू हैं। मैं मौलाना मदनी को शास्त्रार्थ की चुनौती देता हूं। विवादास्पद बयान ने सौहार्द कायम करने की कोशिशों में पलीता लगा दिया है, इसलिए हम कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं।