home page

Groom Demands: फेरे से पहले दूल्हे ने मांगा कुछ ऐसा..मच गया कोहराम, तोड़फोड़ करने के बाद दूल्हा हुआ फरार

Wedding In Gwalior: बाद में एक और बात सामने आई जिस पर कई कयास लगाए जा रहे हैं. बारात आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हे ने दुल्हन को शादी से खुश ना रहने का मैसेज भी किया था.

 | 
wedding

Newz Fast, Viral Desk: शादियों का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण मामला वह होता है जब बारात पहुंच जाती है और शादी की तैयारी पूरी हो जाती है. इस बीच अचानक किसी कारणवश शादी टूट जाती है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें दूल्हे ने कुछ ऐसी मांग रख दी कि दोनों पक्षों के बीच ना सिर्फ जमकर बवाल हुआ बल्कि पुलिस भी आ गई और शादी भी टूट गई.

काफी तैयारी की हुई थी लेकिन..

दरअसल, यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना तारागंज इलाके के एक गांव में रहने वाले मोनू से जुड़ी हुई है. इनकी बारात बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शिव नगर के रहने वाले राहुल के यहां गई हुई थी.

राहुल की बहन दुल्हन थी. पिता की मौत के बाद से राहुल पर ही बहन की जिम्मेदारी थी. शादी के लिए राहुल ने काफी तैयारी की हुई थी लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी मेहनत पर इतने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पानी फिरने वाला है.

इस तरह की डिमांड पर सब चौंक गए

हुआ यह कि मंडप पर ही दूल्हे मोनू ने अपाचे बाइक मांग ली. फेरों से ठीक पहले इस तरह की डिमांड पर सब चौंक गए. दुल्हन की तरफ के लोगों ने उससे मान-मनौव्वल की लेकिन वह मंडप से उठ गया. इसी बीच कहासुनी हो गई और बात आगे बढ़ गई. गुस्साए दूल्हे और उसके भाई ने दुल्हन के भाई को ही पीट दिया. पीटने के बाद वह बारात लेकर फरार हो गया.

दहेज एक्ट सहित विधिन्न धारा

मामला पुलिस में पहुंच गया. दुल्हन के भाई राहुल ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया और दूल्हा मोनू सहित पिता और भाई के खिलाफ दहेज एक्ट सहित विधिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है.

दुल्हन भी बिना शादी के सजी हुई बैठी रह गई. बाद में एक और बात सामने आई जिसमें बताया गया कि दूल्हे ने दुल्हन को शादी से खुश ना रहने का मैसेज भी किया था. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी.