बजरंग दल ने फूंका राजस्थान सरकार का पुतला
तोशाम से गाड़ी से मिले कंकाल की डीएनए व मामले की सीबीआई जांच की मांग

Newz Fast, New Delhi तोशाम क्षेत्र में एक गाड़ी में मिले दो नर कंकाल को लेकर बजरंग दल के सदस्यों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके विरोध में रविवार को सिरसा में बजरंग दल के सदस्यों ने रोष मार्च निकालकर राजस्थान सरकार का पुतला फूंका।
उन्होंने नर कंकालों का डीएनए और मामले की सीबीआई जांच की मांग रखी।
बजरंग दल से जुड़े सदस्य शहर के जनता भवन रोड स्थित नेहरू पार्क में एकत्र हुए। इसके बाद मुख्य बाजारों में से रोष मार्च निकालते होते हुए डबवाली रोड स्थित लालबत्ती चौक पर पहुंचे और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका।
प्रदर्शन की अध्यक्षता सुरेंद्र पूनिया ने की।
सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि कुछ दिन पहले भिवानी के तोशाम में एक गाड़ी में जले हुए दो नर कंकाल मिले हैं। इनकी पहचान किए बिना ही पुलिस ने राजस्थान के गोरक्षकों व बजरंग दल के सदस्यों ने मामला दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
राजस्थान पुलिस उनके परिजनों के साथ भी मारपीट कर रही है। इसके कारण एक महिला के पेट में बच्चे की भी मौत हो गई। उन्होंने नर कंकाल के डीएनए व मामले की सीबीआई जांच करने की मांग रखी है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह देशभर में राजस्थान सरकार का विरोध करेंगे। इस मौके पर पंकज सैन, सुरेश कुमार, रवि, संदीप व नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।