गांव नौरंग में नशा मुक्ति के लिए चलाया जागरूकता अभियान
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालांवाली द्वारा तेल शोधक कारखाना रिफाइनरी कनकवाल के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव नौरंग के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Newz Fast, New Delhi बच्चों ने नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सिरसा पूनम नागपाल ने कहा कि बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य बच्चों के कल्याण का ही है।
प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है। जिला बाल कल्याण परिषद की तरफ से प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
तथा रिफाइनरी के अधिकारी हरदीप सिंह के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली के परियोजना संयोजक शमशेर सिंह ने नशा से होने वाले नुकसानों पर प्रकाश डाला और केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।