गाय ले जा रहे युवकों का विरोध करने पर हमला
हसनपुर हताना रोड से गायों को ले जाने वालों को रोकना एक अधिवक्ता और उसके साथियों को भारी पड़ गया।

Newz Fast, New Delhi गाय ले जाने वाले आरोपितों ने उन पर फायरिंग कर जान लेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिवक्ता संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 फरवरी को वह भूपराम, टीकम उर्फ पप्पू व पूरण निवासी बेढ़ा पट्टी के साथ अपने फार्म हाउस पर बैठे हुए थे।
इसी दौरान तीन युवक वहां से गाय को बांधकर ले जा रहे थे। जब उन्होंने अपने साथियों के साथ उनका विरोध किया तो वह गाय को छोड़कर वहां से चले गए।
इसी रंजिश को लेकर आरोपित दोबारा आए और उर पर फायरिंग कर दी। जिसमें उन्होंने खेतों पर बने कोठरे में घुसकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद आरोपितों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़करे उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार, पर मनोज, नरवीर व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।