home page

हरियाणा के युवा खालिस्तानी संगठनों के निशाने पर, बना रहे टारगेट किलर एनआईए के इनपुट के बाद हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसी सतर्क

हरियाणा के युवा खालिस्तानी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। इन युवकों को मोटी रकम और आधुनिक हथियार देकर टारगेट किलर के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

 | 
nia

Newz Fast, New Delhi गांवों के कम पढ़े लिखे और जरूरतमंद युवक इनका आसानी से शिकार होते हैं। एनआईए के इनपुट दिए जाने के बाद हरियाणा पुलिस और खुफिया "एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने ऐसे युवाओं की पहचान के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

जम्मू-कशमीर में पिछले कई माह से टारगेट किलिंग के मामले बढ़ रहे है।

इसके अलावा, पंजाब और राजस्थान में भी ऐसी वारदात हुईं हैं। एनआईए को इनपुट मिले हैं कि हरियाणा के कई युवा खालिस्तानी आतंकी संगठनों के संपर्क में हैं। यह युवक हवाला के जरिये मोटी रकम हासिल करते हैं और साजिश के मुताबिक टारगेट किलिंग को अंजाम देते हैं।

कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं हरियाणा के युवा

पिछले कुछ माह की बात करें तो पड़ोसी राज्यों में हुई बड़ी वारदातों में हरियाणा ' के युवक शामिल रहे हैं। इनमें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, मोहाली खुफिया विभाग के आफिस पर राकेट लांचर हमला,

डेरा प्रेमी प्रदीप हत्याकांड समेत राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में भी हरियाणा के युवक शामिल पाए गए हैं। इन तमाम वारदातों में हरियाणा उन युवकों का हाथ है, जिनका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।