home page

Affair:किराएदार ने मकान मालिकिन की गलत फोटो खींचकर बनाए नाजायज संबंध

भिंड जिले के एक कस्बे में एक युवक पढ़ाई करने के लिए आया था। यहां आके उसने किराए पर घर लिया। युवक की नीयत मकान मालिकिन के लिए बिगड़ गई थी।
 | 
makan malkin ke photo khickar bnaye najayaj samabandh

Newz Fast, New Delhi युवक ने महिला के नहाते समय मोबाइल से फोटो खींच लिए और इसके बाद दुष्कर्म करने लगा। युवक की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरी बात अपने पति को बताई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी

गोहद थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार के मुताबिक कंठुवा हाजी का रहने वाला आरोपी संतोष सिंह गुर्जर पुत्र रामाधार सिंह वर्ष 2018 ने गंज मोहल्ला में पढ़ाई के लिए कमरा किराए से लिया।

यहां मकान मालकिन को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई। घर में युवक व मकान मालकिन रहती थी। परिवार के दूसरे सदस्य दिनभर बाहर रहते थे। पति प्राइवेट जॉब के चक्कर में ज्यादा समय बाहर रहता था। 

ऐसे में महिला को अकेला पाकर नहाते में फोटो खींच लिए और युवक ने वायरल करने की धमकी दी। फोटो वायरल न करने की शर्त पर महिला से अवैध संबंध बनाए।

इसके बाद युवक आए दिन महिला को धमकाता और अवैध संबंध बनाता था। पीड़िता, जब आरोपी की हकरतों से परेशान हुई। इस पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।