home page

फसलों पर जेसीबी चला प्रशासन ने लिया अधिगृहीत जमीन पर कब्जा

सुबह भड़के किसान, बोले- सरकार के नुमाइंदों का होगा विरोध

 | 
jcb

Newz Fast, New Delhi अंबाला से कालाअंब-देहरादून एक्सप्रेस-वे के लिए नगला नानकू, कीड़ा खुर्द गांवों में अधिगृहीत जमीन पर प्रशासन रही थी। ने क ले लिया। खेतों में खड़ी फसलों पर जेसीबी चला दी। किसान खेतों पर पहुंचे तो बर्बाद फसलों को देखकर स्तब्ध रह गए।

इसके बाद किसानों में फैसला लिया कि सरकार का कोई भी नुमा गांव में आएगी वरोध करेंगे पहले बुधवार को प्रशासन का अमला कब्जा लेने पहुंचा था। किसानों के विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा था। 

उनकी भी कि खेतों में खड़ी फसल काटने दो जाए ट्यूबवेल का मुआवजा दिया जर जमीन पर खड़े पेड़ो और यहां पर बने मकानों पर भी फैसला हो।

एसडीएम के साथ हुई बैठक भी बेनतीजा चार दिन बाद रविवार को दोबारा प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिगृहित की गई भूमि पर कब्जे की कार्रवाई अमल में सई गई। 

के लालफीत का कहना था कि किसान राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का विरोध नहीं कर रहे है। किसान जमीन पर फसल की बुआई कर चुके थे। किसान संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव बाबी बोली का कहना कि सरकार को इस कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।