Actors Naukarani Affair: इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनाए अपनी नौकरानियों के साथ संबंध

Newz Fast, New Delhi कभी कभार फिल्मों में अपने हीरो को सालों तक देखते देखते हम असल ज़िन्दगी में भी उन्हें हीरो समझने लगते हैं लेकिन हम ये भूल जाते हैं की रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों में बहुत अंतर होता है।
बॉलीवुड की दुनिया कंट्रोवर्सी और स्कैंडल से भरी पड़ी है। विवादों की इस दुनिया में से हम आपके सामने पेश करने वाले जा रहें हैं ऐसा कुछ जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे।
शाइनी आहूजा
साल 2009 में एक ऐसी चौकाने वाली ख़बर आई जिसने सबके होश उड़ा दिए।
बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा पर उनके घर में काम करने वाली 18 साल की नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। शाइनी उस वक़्त अपने कैरियर के पीक पॉइंट पर थे। और इस घटना ने उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदलकर रख दी।
शाइनी लंबे समय तक जेल में बंद रहें और बेल मिलने के बाद भी उनका फ़िल्मी कैरियर ऊपर नहीं उठ पाया।
इस मामले में शिने का कहना था की उन्होंने रेप नहीं किया था उनके और उनकी नौकरी के बीच शारीरिक संबंध दोनों के मर्ज़ी से बने थे। (ऐश्वर्या की याद में सलमान ने रिलीज़ किया ‘प्रेम रतन धन पायो’ का नया पोस्टर)
आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली हमेशा से विवादों से घिरे रहें हैं। एक्ट्रेस पूजा बेदी और आदित्य पंचोली ने एक दुसरे को लंबे समय तक डेट किया था लेकिन बाद में दोनों का ब्रेक अप हो गया।
और ब्रेक अप की वजह बनी पूजा बेदी की नौकरानी। पूजा बेदी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की ‘आदित्य ने उनके घर में काम करने वाली 15 साल की नौकरानी के साथ सेक्स किया था।
वो रेप नहीं था क्यूंकि सब कुछ नौकरानी के मर्ज़ी से हुआ था लेकिन नौकरानी नाबालिग थी इसीलिए उसे रेप ही कहा जायेगा’। जब ये बात पूजा बेदी को पता चली तो उन्होंने आदित्य से ब्रेक अप कर लिया।
ओमपूरी
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ओमपूरी की पत्नी ने अपने पति पर एक किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है की ओमपूरी का उनके नौकरानी के साथ शारीरिक संबंध था।
उस किताब में लिखा हुआ है की ओमपूरी उस वक़्त सिर्फ 14 साल के थे और मामा के घर पर रहते थे जहाँ एक 55 साल की नौकरनी काम करती थी जो ओमपूरी का बहुत ख़याल रखती थी और ओमपूरी को उससे प्यार हो गया था।
वो नौकरानी ओमपूरी का पहला प्यार थी। एक दिन मामा के घर में अचानक बत्ती चली गयी और नौकरानी ने मौके का फायेदा उठाते हुए ओमपूरी को पकड़ लिया। उस दिन ओमपूरी ने पहली बार शारीरिक संबंध बनाया।