home page

20 साल की लड़की ने की प्लास्टिक से महोब्बत, जानें ये अनोखी लव स्टोरी

डॉली जब 20 साल की थी तब उन्हे प्लास्टिक बनने का शौंक था। डॉली ने खुद को प्लास्टिक का बनाना चाहा। उनके घर वालों ने उनका विरोध किया तो डॉली अपने परिवार वालों से दूर अलग रहने लगी। डॉली के इस फैसले ने डॉली की जिंदगी ही बदल कर रख दी। आज डॉली सोशल मीडिया पर दुनिया भर मे मशहुर है।   
 | 
dolly milks

Newz Fast, New Delhi: दुनिया भर में बढ़ते प्रदूषण का एक बड़ा कारण प्लास्टिक है. इससे जितना हो सके, उतना बचने की सलाह दी जाती है,

लेकिन क्या हो अगर किसी इंसान को प्लास्टिक से ही मोहब्बत हो जाए? 29 साल की डॉली मिक्स का नाम इस वजह से काफी चर्चा में है. उनका कहना है कि वह इंसान से ज्यादा प्लास्टिक बनना चाहती हैं.

डॉली के परिवार की ब्लड लाइन रॉयल परिवार से जुड़ी है लेकिन उनका कहना है कि वह दूसरों के आदेशों के अनुरूप नहीं ढलना चाहतीं. डॉली मिक्स उस वक्त करीब 20 साल की थीं, जब वह लंदन आई थीं.

एक यूट्यूब चैनल ने उनका इंटरव्यू लिया है, जो चर्चा में है. डॉली ने काफी पहले ही परिवार के नियंत्रण से दूर होकर सबसे आकर्षक बनने का फैसला किया था.

इसके लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी की मदद ली. प्लास्टिक के प्रति प्यार को देखकर परिवार ने उन्हें त्याग दिया. इस वीडियो में वह अपने कजिन से पांच साल बाद मुलाकात करती दिखाई देती हैं.

डॉली के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं. यहां वह अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. इनमें उनके होंठ काफी मोटे दिखाई दे रहे हैं.

परिवार के बारे में क्या कहा?

इस वीडियो में वह कहती हैं, 'मुझे इंसान से ज्यादा प्लास्टिक बनना है. मैंने अपने परिवार को कई साल से नहीं देखा है. उन्होंने मेरे प्लास्टिक सर्जरी के फैसले का समर्थन नहीं किया.

मैंने लिप फिलर कराए हैं. मैंने 15 हजार पाउंड खर्च किए हैं. जब लोग मेरा अपमान करते हैं, तो मुझे और सशक्त महसूस होता है.'

उन्होंने अपने बचपन के बारे में बताते हुए कहा, 'बचपन में मैं बहुत शर्मीली, शांत और इंट्रोवर्ट थी. मैं बहुत क्रिएटिव थी. मुझे फैशन और आर्ट बहुत पसंद था.

मेरे पेरेंट्स, खासतौर पर मेरे पिता ने मेरा साथ नहीं दिया. मेरा परिवार चाहता था कि मैं शादी करके ढेर सारे बच्चे पैदा करूं.