home page

हरियाणा के विभागों में स्वीकृत पदों से 20 हजार कर्मी अधिक

रुक सकता वेतन, एचआरएमएस ने पकड़ी गड़बड़ी

 | 
more than the

Newz Fast, New Delhi हरियाणा के अलग-अलग विभागों में स्वीकृत पदों से 20 हजार अधिक कर्मचारी तैनात हैं। विभागों में, स्वीकृत और तैनात कर्मचारियों के ब्योरा का एचआरएमएस (मानव संसाधन एवं प्रबंधन प्रणाली) से मिलान करने पर यह गड़बड़ी पकड़ में आई है।

अब वित्त विभाग ने सभी विभागों के एचओडी को 28 फरवरी तक इस खामी को ठीक करने के लिए मोहलत दी है। इसके बाद विभाग फिर ब्योरे का मिलान कर समीक्षा करेगा। फिर भी गड़बड़ी मिली तो वेतन रोका जाएगा।

एचआरएमएस के माध्यम से हरियाणा में सभी कर्मचारियों का वेतन निकाला जाता है। वित्त विभाग पिछले साल से ही सभी विभागों से कार्यालय अनुसार स्वीकृत पदों और तैनात कर्मचारियों का ब्योरा मांग रहा है।

केवल शिक्षा विभाग का ब्योरा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। यह ब्योरा मिलते हो पूरा रिकॉर्ड फीज कर दिया जाएगा। विभागों की ओर से भेजी जानकारी को एचआरएमएस के डाटा से मिलान किया गया

तो 468 श्रेणी के करीब 20 हजार पदों का इससे मिलान नहीं हो पाया समीक्षा के दौरान पाया गया कि पोर्टल पर एक पद भी स्वीकृत दिखाई नहीं दे रहा है,

जबकि उसके मुकाबले 3 हजार से 5 हजार पदों पर तैनाती की गई है। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में. इन खामियों को ठीक करने के लिए एक मौका दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 92 बिभाग हैं और इनमें 2.65 हजार कर्मचारी तैनात हैं।

तैनाती कहीं और वेतन कहीं ओर से निकल रहा

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इनमें काफी साम ऐसे भी हैं, जिनकी तैनाती तो कही और है और अब भी अपने पुराने कार्यालय से ही बेसन का रहा है। इसके अलावा इनमें काफी संख्या में वह भी केस हैं,

जिनके पद तो स्वीकृत है, लेकिन विभाग ने जब वित्त विभाग को जानकारी भेजी तो उसे दुरुस्त करके नहीं भेजा। आनन फानन में भेजे गए डाटा में ममड़ी गई।