home page

हनीमून पर पति ने की ये हरकत, पिता ने बेटी को जहाज से बुला लिया वापस

बदायूं की रहने वाली युवती की शादी 26 जनवरी को बरेली के युवक से हुई थी। शादी के बाद वो उसे हनीमून पर जम्मू-कश्मीर ले गया। आरोप है कि हनीमून पर पति ने उसे बुरी तरीके से पीटा है। 
 | 
honeymoon couple

विस्तार-

दस दिन पहले बरेली में ब्याही लड़की से न सिर्फ दहेज मांगा गया, बल्कि उसके पति ने हनीमून पर जम्मू-कश्मीर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। जब परिवार वालों को इसकी बारे में खबर हुई।

 तो उन्हें तुरंत टिकट बुक करवाकर बेटी को जम्मू-कश्मीर से घर बुलवा लिया।अब उन्होंने दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

बदायूं के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अनिल साहू ने 26 जनवरी 2023 को अपनी बेटी अश्रिता की शादी बरेली के आशापुरम निवासी अमन साहू के साथ की थी। 

अनिल के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी में 15 लाख रुपये नकद और सोने के जेवर समेत करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। 

ससुरालवालों ने मांगे 20 लाख रुपये

अश्रिता यहां से विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची तो अचानक ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। उन्होंने अश्रिता से 20 लाख रुपये और मांगे। अश्रिता ने यह बात अपने मायके वालों को बताई। 
उन्होंने खुद उसके ससुराल वालों से बात करने की कहकर मामला टाल दिया था। एक फरवरी को अमन अश्रिता को हनीमून पर जम्मू कश्मीर ले गया।

हनीमून छोड़ वापस आई विवाहिता 

आरोप है कि पति ने वहां ले जाकर उसने अश्रिता के साथ मारपीट की है। अश्रिता ने जम्मू-कश्मीर से ही अपने चाचा को कॉल करके मारपीट के बारे में बताया। उसके चाचा ने ऑनलाइन हवाई यात्रा का टिकट बुक करवा दी।

अश्रिता अमन को जम्मू-कश्मीर में छोड़कर हवाई जहाज से दिल्ली आ गई। वहां से परिवार वाले उसे घर ले आए।

इसके बावजूद ससुराल वालों ने उन्हें कॉल करके 20 लाख रुपये मांगे। ससुराल वालों ने कहा कि वे रुपये का इंतजाम कर लें, तभी अश्रिता को ससुराल में भेजें। इस पर अनिल साहू ने अमन साहू, उसके पिता अजय साहू, मां प्रिया साहू और बहन प्रिया साहू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।