Chapped Lips: रुखे और फटे होठों का कारण बनती है आदतें, बढ़ती है ड्राइनेस

Newz Fast, Health Care: सर्दियों में होंठ का फटना बहुत नार्मल है। लेकिन कभी-कभी हमारी गलतियों की वजह से होंठ ज्यादा फट जाते है जिसके कारण इनमें जलन होने लग जाती है और खून तक बहने लग जाता है।
सब लोग ये सोचते है कि ऐसा मौसम में बदलाव के कारण होता है लेकिन इसकी असली वजह हमारी कई बुरी आदतें भी हो सकती है। अगर आप भी सॉफ्ट लिप्स पाना चाहते है तो इन आदतों से आज ही दूरी बना लें।
लिपस्टिक लगाने से
ज्यादातर महिलाएं सुंदर दिखने के लिए हर वक्त लिप्सटिक लगाकर रखती है जिसकी वजह से होंठ फट जाते है। और अघर लिप्सटिक की क्वालिटी खराब हो तो ये आपके लिप्स को बहुत नुकसान पहुंचाती है।
शराब पीने से
जो लोग ज्यादा शराब का सेवन करते है उन्हे अक्सर होंठ फटने जैसी दिक्कत होती रहती है। शराब पीने से डिहाइड्रेशन हो जाती है। जिसकी वजह से लिप्स फट जाते है। हमें शराब का सेवन नही करना चाहिए।
मेकअप रिमूवर से
ज्यादातर महिलाएं मेकअप रिमूव करने के लिए मेकअप रिमूवर प्रयोग करती है। इसमें जो इनग्रेडिएंट्स होते है वे लिप्स के फटने का कारण बनते है।
फेस वॉश की वजह से
वर्तमान में फोम फेस वॉश काफी प्रचलन में है लेकिन इनका यूज करना आपके लिप्स के लिए बहुत नुकसानदायी होता है। इससे लिप्स पर एलर्जी भी हो जाती है।
स्मोकिंग करने से
जो लोग स्मोकिंग करते है उनके लिप्स बहुत ज्यादा खराब हो जाते है। स्मोकिंग पिग्मेंटेशन का कारण बनती है। इससे लिप्स का कलर भी काफी डार्क हो जाता है।