Rose Day के मौके पर अपने पार्टनर को भेजें ये 10 प्यार भरे मैसेजेज, होगा इम्प्रेस
Rose Day on 7th February: ऐसा कहा जाता है कि गुलाब किसी भी ऑकेजन पर दिया जाने वाला परफेक्ट गिफ्ट है (Rose Is Perfect Gift For Any Occasion), तो आइए अपने चाहने वालों को इस दिन गुलाब के साथ क्या संदेश दे सकते हैं.

Newz Fast, New Delhi: 'वेलेंटाइन वीक' (Valentine's Week) की शुरुआत 'रोज डे' के साथ होती है, जो हर साल 7 फरवरी (7 February) को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों, क्रश या पार्टनर को उनके प्रति अपने प्यार का इजहार करने और उनकी मौजूदगी के लिए आभार व्यक्त करने के लिए गुलाब के फूल भेजते हैं.
इस दिन गुलाब का रंग भी महत्व रखता है - एक लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है, पीला गुलाब दोस्ती का, गुलाबी तारीफ का प्रतीक है, और लाल के साथ एक पीला गुलाब का मतलब है कि दोस्ती की फीलिंग प्यार में बदल गई है. आइए जानते हैं कि इस खास दिन आप अपने प्रियजनों को 'हैप्पी रोज डे' के मैसेज कैसे भेज सकते हैं.
'रोज डे' के मौके पर भेजें ये 10 मैसेज
1.अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
2.बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
3.फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगी
4.किताब-ए-दर्द का सूखा हुआ गुलाब नहीं होना मुझे
मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नहीं होना मुझे
5.एक Rose उनके लिए
जो मिलते नही रोज-रोज,
मगर याद आते है हर रोज