home page

Mushrooms: रोगों से निजात पाने में सहायक होता है मशरूम, सेहत के लिए है वरदान

मशरूम सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।ये खाने में स्वादिष्ट तो होता ही है। इसके साथ ही सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होता है। 
 | 
mushroom

Newz Fast, Health Care: भारत में तरह-तरह की सब्जिया मिलती है। जो हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है जैसे कि बैंगन, पालक, लौकी इत्यादि ये सभी सब्जिया पोषक तत्वों से भरपूर होती है।

ऐसे ही मशरूम भी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये हमारी हड्डियों को मजबूत करता है, हार्मोन को बैलेंस करता है साथ ही रोगों को खत्म भी करता है। 

heart diseases

वर्तमान में दिल की बिमारियां लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में मशरूम का सेवन करना से आपका दिल हेल्दी रहेगा और बिमारियों से दूर रहेगा। 

glowing skin

मशरूम हमारी स्किन को हेल्दी बनाने में भी कारागार है अगर आपकी स्किन रूखी-सूखी और बेजान हो गई है तो इससे सेवन से त्वचा ग्लोइंग, सॉफ्ट और हेल्दी बन जाती है। 

fat skin

आज के वक्त में लोग ज्यादातर बाहर का तला हुआ खाना ज्यादा खाते है जिससे शरीर में फैट बढ़ता है और हम मोटे हो जाते है। मशरूम में ऐसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। 

bad intestine

मशरूम के सेवन से intestine से जूड़ी कई समस्याएं दूर होती है। इसमें कई तरह के गुड बैक्टिरियां पाए जाते है जिससे शरीर हेल्दी रहता है। इससे डाइजेशन बेहतर होता है और कब्ज जैसी समस्याएं दूर हो जाती है।

high  bp

डायबिटीज पेशंट और हाई बल्ड प्रेशर वालें मरीजो के लिए भी मशरूम का सेवन करना बहुत अच्छा होता है। इसमें बीटा-ग्लूकन और फाइबर पाया जाता है जो डायबिटीज और बल्ड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है।