Skin Care Tips: Face की स्किन अगर हो गई है काली? इस्तेमाल करें ये टिप्स, Kareena Kapoor जैसा होगा चेहरा
Pigmentation Around Mouth: बहुत से लोगों के मुंह के आस-पास की स्किन काली और बेजान नजर आती है. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे.

Newz Fast, Viral Desk: बहुत से लोगों के मुंह के आस-पास की स्किन काली और बेजान नजर आती है. ये पिगमेंटेशन के लक्षण हो सकते हैं. वहीं मुंह के आस पास की स्किन काली होने पर आपका चेहरा बेकार नजर आता है. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे. पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए?
इन तरीकों से पाएं मुंह के पास की काली स्किन से छुटकारा-
आलू का रस (Potato Juice)-
मुंह के आसपास की स्किन अगर काली पड़ गई है तो आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं.इसको लगाने के लिए आलू की स्लाइस काटें और इसे स्किन पर लगा लें. आलू का रस निकालकर रूई की मदद से भी स्किन पर लगा सकते हैं.अब इसके रस को 15 मिनट तक लगा रहने दें और साफ पानी से धो लें.इसकी मदद से स्किन की रंगत मे सुधार होगा.बता दें आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जिससे स्किन का कालापन दूर करने में मदद मिलती है.
टमाटर का रस (Tomato Juice)-
चेहरे पर मुंह के आसपास की स्किन काली नजर आ रही है तो आप टमाटर का रस लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए टमाटर का रस एक कटोरी में निकालकर रख लें. फिर इस रस को स्किन पर लगाकर 10 मिनट मालिश करें. अब इसे साफ पानी से धो लें.बता दें टमाटर में एंटी-एजिंग गुम पाए जाते हैं. इसलिए इसका इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स आदि समस्या दूर हो सकती है.
नींबू का रस (Lemon Juice)-
नींबू के रस से भी मुंह के आसपास की स्किन को साफ रख सकते हैं.वहीं चेहरे पर पिगमेंटेंशन के लक्षण नजर आने पर नींबू के रस को सीधा चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. नींबू के रस से दाग-धब्बे तो दूर होते हैं. बता दें नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है. इसका इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत साफ होती है.
गुलाब जल (Rose Water)-
स्किन का टेक्सरचर सुधारने के लिए गुलाब जल की मदद ले सकते हैं. गुलाबजल का कोई बड़ा साइड इफेक्ट स्किन पर नहीं होता है. गुलाब जल को रूई की मदद से स्किन पर लगा दें. इससे पूरे चेहरे की अच्छी तरह से मालिश करें. बता दें अगर आप रोजाना गुलाब जल की रंगत में फर्क देखने को मिलेगा.