Disease: Diabetes जैसी बिमारी का अब होगा स्थाई उपचार, ट्रीटमेंट को मिली मंजूरी

Newz Fast, Health Tips: डायबिटिज एक जानलेवा बिमारी है इसके मरीजों को अपने खाने पिने पर बहुत ध्यान देना पड़ता है। लेकिन अब इसका उपचार के कई तरीके प्रचलन में आ रहे है।
अमेरिका में टाइप-1 डायबिटीज के पहले प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट को मंजूरी दी जा चुकी है। फार्मास्यूयटिकल कंपनी प्रोवेंशनबायो और सनोफी ने मिलकर इस दवा का निर्माण किया है।
इस दवा का नाम Tzield है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर ने इस दवा को मंजूरी देते हुए कहा है कि इस दवा के सेवन से डाॉबिटिज की बिमारी आपसे बहुत दूर रहेगी।
जानें किसे होगा सर्वाधिक लाभ
कहा जा रहा है कि 8 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को स दवाई के बेहतर रिजल्ट मिलेगें। डायबिटीज की स्टे ज-2 के लोगों को भी इसका बहुत फायदा होगा।
Type-1 डायबिटीज के लिए पहले किसी प्रकार का कोई प्रिवेंट ट्रीटमेंट नही थी लेकिन अब इस के इस्तेमाल से इसे कुछ समय के लिए टाल सकते है।
ट्रायल के नतीजों ने दिखाई राह
इस दवा के नतीजे बहुत ही बेहतर रहे है। इंसुलिन के बिना जी पाना डायबिटिज के मरीजों के लिए न के बराबर था लेकिन इस दवा के इस्तेमाल से वे लोग इंसुलिन के बिना एक सामान्य जिंदगी जी रहे है। उन लोगों को जीने की एक नई उम्मीद मिल गई है।
इस तरह काम करती है दवा
ये दवा इम्यूमन सेल्से पैनक्रियाज में बनने वाली बीटा कोशिकाओं को खत्म कर देती है जो इस बिमारी के दौरान बनते है। इंसुलिन हार्मोन की वजह से रक्त हमारे शरीर के सभी अंगो तक पहुंचता है।
फिर उससे एनर्जी बनाई जाती है। ट्रायल्सम में Tzield इस बीमारी को कम से कम 2 साल तक रोकने में मदद मिल सकती है।