home page

जल्द मिलने वाला है Xiaomi फोन में मिलेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट, चेक करें लिस्ट

Xiaomi ने लेटेस्ट ओएस अपडेट MIUI 14 के लिए चुनिंदा स्मार्टफोन का खुलासा कर दिया है. यहां आप चेक कर सकते हैं कि क्या आपका शाओमी स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए एलिजिबल फोन की लिस्ट में शामिल है या नहीं.
 | 
mi

Newz Fast, New Delhi  चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले साल दिसंबर में MIUI 14 अपडेट पेश किया था. लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 के साथ ही इसे अनवील किया गया था.

अब फोन ब्रांड ने लेटेस्ट ओएस अपडेट सपोर्ट मिलने वाले एलिजिबल हैंडसेट के सेकेंड बैच का खुलासा कर दिया है. Xiaomi 11T और Poco F4 में भी MIUI 14 अपडेट मिलेगा. अगर आप भी लिस्ट में दिए गए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो नए सॉफ्टवेयर अपडेट का फायदा उठा सकते हैं.

MIUI 14 के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी ने बता दिया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट कब तक मिलना शुरू हो जाएगा.

शाओमी कम्यूनिटी में पोस्ट करते हुए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एक एलिजिबल फोन की लिस्ट जारी की है, जिनमें मार्च 2023 के अंत से MIUI 14 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा.

MIUI 14 अपडेट वाले फोन की लिस्ट
कंपनी ने MIUI OS अपडेट के लिए एलिजिबल फोन की लिस्ट जारी की है. यहां आप देख सकते हैं कौन-कौन से फोन इस लिस्ट में शामिल हैं.

Xiaomi MIX 4
Xiaomi 12X
Xiaomi 11 Ultra
Xiaomi 11 Pro
Xiaomi 11
Xiaomi 11 Lite Vitality Edition
Xiaomi 11 Lite
Xiaomi 10S
Xiaomi Civi 1S
Xiaomi Civi 2
Redmi K40 Pro
Redmi K40S
Redmi K40
Redmi Note 12 Pro
Redmi Note 12 Pro Plus
Redmi Note 12 5G
Redmi Note 12 Explorer Edition
Redmi Note 12 Trendy Edition
Redmi Note 11T Pro
Redmi Note 11T Pro Plus
Redmi Note 11E
Redmi K40 Gaming Edition
Redmi Note 10 Pro
Redmi Note11 Pro
Redmi Note11 Pro Plus

Redmi के सबसे ज्यादा फोन
लिस्ट में शामिल ज्यादातर स्मार्टफोन मिड रेंज के हैं. खासतौर पर रेडमी नोट सीरीज के कई फोन MIUI 14 अपडेट के लिए एलिजिबल हैं. वहीं, Xiaomi 11 सीरीज जैसी महंगी स्मार्टफोन सीरीज भी इस लिस्ट में शामिल है.

इस बात का रखें ध्यान
यूजर्स एक बात का ध्यान रखें कि स्मार्टफोन की ये लिस्ट केवल चीन के लिए है. भारत सहित दुनिया भर की मार्केट के लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा. हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि चीन में एंड्रायड 13 बेस्ड MIUI 14 अपडेट रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद इंटरनेशनल मार्केट के फोन में ये अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा.