home page

Water Gyser: अगर आप वाटर हीटक का करते हैं इस्तेमाल तो हो सकता बड़ा ब्लास्ट, ऐसे करें बचाव

अब लोगों को आराम से सब कुछ लेने की आदत हो गई है। आज के समय में लोग पानी गर्म करने के लिए घरों में गीजर का प्रयोग करते हैं। लेकिन ये कभी कभी हमारी जान के दुश्मन भी बन जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप अपने घर में पानी गर्म करने के लिए हीटर खरीदें या फिर गीजर। अगर गीजर लेते हैं तो उसमें सुरक्षा का ध्यान कैसे रखना है।
 | 
Water gyser

Newz Fast, New Delhi अगर देखें तो भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं दिल्ली जैसे राज्यों में ठंड के कारण लोगों का बुरा हाल है। अगर हम बात करें मौसम की तो कुछ हफ्तों तक ठंड और ज्यादा रहने वाली है। इन्हीं दिनों में सबसे ज्यादा पानी गर्म करने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता है।

क्योंकि इस मौसम में कोई भी काम करते हैं तो गर्म पानी की ही जरूरत होती है। चाहे फिर बात करें बर्तन धोने की, हाथ धोना, कपड़े धोना या फिर नहाना। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको पानी गर्म करने के लिए वाटर हीटर खरीदना चाहिए या फिर गीजर को सुरक्षित तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए। नीचे दी गई जानकारी से आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

ऐसे रहें सेफ

अगर आप वाटर हीटर (Water Heater) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए। हमें सुरक्षा से जुड़े नियमों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर हम सुरक्षा में देखें तो जैसे की अगर पानी लीक हो रहा है तो बिजली कट अपने आप लग जाना, प्लग में पानी जानें पर करंट न लगना शामिल है।

अगर आप वाटर हीटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो याद रखें कि उसमें अच्छी किस्म का समान होना चाहिए। वहीं हीटर हमेशा शॉक प्रूफ होना चाहिए। प्रेशर कंट्रोलर भी हीटर में होना काफी जरूरी है। क्योंकि यह ज्यादा पानी के दबाव को रोक लेता है। 

आपके घर के बाथरूम में कौन सा होना चाहिए Geyser

अकसर देखा जाता है कि लोग हमेशा छोटे साइज का गीजर ले लेते हैं। जब यह छोटा होता है तो ज्यादा पानी गर्म नहीं करता है। तो अगर आप वाटर हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको साइज का ध्यान रखना होगा। अगर देखें तो कीचन के लिए आप गीजर लेने जा रहे हैं तो उसमें 1 लीटर, 3 लीटर और 6 लीटर वाले गीजर लेने चाहिए। वहीं बाथरूम के लिए अगर लेना है तो 10 लीटर और 35 लीटर वाले गीजर लेने चाहिए। 

रेटिंग जरूर देखें

अगर आप नया वाटर हीटर लेने जा रहे हैं तो आप उसकी रेटिंग को अवश्य ध्यान में रखें। अगर आपको बिजली बचानी है तो उसके लिए आपको 5 स्टार रेटिंग का गीजर लेना चाहिए। जिससे आपका बिजली का बिल 25 फिसदी तक कम आएगा। Havells Magnatron भारत में बिकने वाला सबसे ज्यादा वाटर हीटर है।

अगर इसकी हम बात करें तो इसमें नो हीटिंग एलीमेंट इंडक्शन हीट ट्रांसफर टेक्नोलॉजी है। जिसमें हमें नहाने के लायक पानी मिल जाता है और घंटों तक इसमें पानी गर्म रहता है। वहीं इसकी खासियत है कि ये 10 से 15 मिनट तक पानी गर्म कर देता है। 

आफ्टर सेल्स सर्विस

वहीं इसमें अगर हम देखें तो कई लोग गीजर लेते समय ये भूल जाते हैं की इसकी सर्विस कंपनी करेगी या नहीं। वहीं कितने साल की वारंटी कंपनी दे रही है। ऐसे में सिर्फ प्रतिष्ठित ब्रांड चुनें जो वॉटर हीटर पर लंबी अवधि की वारंटी देता हो.