बहुत कम कीमत पर Available है ये 5 बेहतरीन Smartphones, शानदार प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी

भारत में 5G लॉन्च हो चुका है, अब तक कई कपंनिया भारत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। मार्केट में आपको 20 हजार के अंदर कई बेहतरीन 5G स्मार्टफोन मिल जाऐंगे।
बहुत सारी कपंनिया अब तक 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। उनमे से कुछ स्मार्टफोन ऐसे है जिनमें शानदार प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी भी दी गई है। इन मोबाइल मे जो प्रोसेसर दिया गया है वो एडवांस कनेक्टिविटी देता है। मार्केट में इनकी कीमत 20 हजार से भी कम है.
हर कोई 5G स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखता है। 5G की high speed internet सुविधा लोगो के लिए काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इन 5G सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत सी कंपनियां अब तक कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं।
चीनी कंपनी realme ने 2 साल पहले ही भारत मे अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया था। भारत में एयरटेल और जियो इसी महीने 5g सर्विस देने का ऐलान कर चुकीं है। अमेरिकन टेक कंपनी mediatek ने भारत में नया 5G स्मार्टफोन चिपसेट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत भी कपंनी ने काफी कम रखी है। इस मोबाइल को कपंनी ने एडवांस कैमरा फीचर्स और दमदार पावर के साथ डिजाइन किया है।
एयरटेल और जियो भी इसी महीने 5g सर्विस देने का ऐलान कर चुकीं है
रियलमी नार्जो 30 5G, मोटो G51 5G, पोको M4 प्रो 5G, सैमसंग गैलेक्सी M13 5G बेहतरीन फोन हैं
अगर आप भी कम कीमत पर 5G हाई स्पीड का स्मार्टफोन लेना चाहते है तो यहां लिस्ट में दिए गए स्मार्टफोन में से किसी भी स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं, ये मोबाइल आपको कम कीमत पर मिल जाऐंगे।
1- realme narzo 30 5G
इस मोबाइल में 6.5 इंच की स्क्रीन, 90HZ डिस्प्ले के साथ दी गई है। इसमें 5000mah की बैटरी है। 4GB+64GB रैम/रोम के साथ यह मोबाइल आपको 14,999 रुपये में मिल जाएगा।
2- Moto G51 5G
इसमें 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियल कैमरों का सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी भी बैटरी 5000mAh है। इस मोबाइल की कीमत- 12,249 रुपये है।
3- Poco M4 Pro 5G
इस मोबाइल में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। 50MP+ 8MP डुअल कैमरा सेटअप है। यह 3 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 4GB + 64GB वाला ये मोबाइल आपको 12,499 रुपये में मिल जाएगा।
4- Redmi Note 10T 5G
इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले, 5000mah की बैटरी और 48-MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह 2 वेरिएंट में मिलेगा, पहला 4GB+64GB वाला है जो 11,999 में दूसरा 6GBRAM+128GB स्टोरेज मॉडल 13,999 रुपये में ले सकते है।
5- Samsung Galaxy M13 5G
इसकी 6.5 इंच की डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी है। रियर में 50MP+2MP वाले डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है । इस मोबाइल की कीमत 13999 रुपये होगी।