home page

Redmi ने लॉन्च किया Redmi Note 10S स्मार्टफोन का अपडेट वर्जन, जानिए कीमत और फीचर

Chinese brand Xiaomi has launched many smartphones in India in the past, which have been well-liked by the users.
 | 
Redmi ने लॉन्च किया Redmi Note 10S स्मार्टफोन का अपडेट वर्जन, जानिए कीमत और फीचर
चीनी ब्रांड Xiaomi ने भारत में पहले भी कई स्मार्टफोन लॉन्च किए है, जिन्हें युजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। Xiaomi ने भारत मे पहले Redmi Note 10S स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसके रिव्यूज़ भी काफी अच्छे रहे थे। अब Xiaomi ने इसी मोबाइल का एक अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। आइए जानते है कि इस मोबाइल की कीमत क्या है?

Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 10S स्मार्टफोन का अपडेट वर्ज़न Redmi Note 11 SE लॉन्च किया है। अपडेट वर्जन होने की वजह से इसे नया मोबाइल नही कहा जा सकता है। इस मोबाइल की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन मार्केट मे बिक्री के लिए 31 अगस्त से उपलब्ध होगा। Xiaomi Redmi Note 11 SE को केवल 6GB/64GB कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है

स्मार्टफोन में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और डिवाइस MediaTek Helio G95 चिपसेट से लैस है। इसके साथ ही ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। मार्केट मे यह मोबाइल आपको चार क्लर्स मे उपलब्ध है।

Redmi Note 11 SE स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 11 SE के स्पेसिफिकेशंस पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशंस के जैसे ही है। दोनो मोबाइल का डिजाइन भी एक समान है। और एक जैसे क्लर्स में भी उपलब्ध होगा। Note 10S की तरह ही इस अपडेट वर्जन में भी 6.43-इंच 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और सेंटर में होलपंच कट-आउट दिया गया है।

5,000mAh की बैटरी

इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर है जो 6GB LPDDR4X रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ है। हालांकि इसे एक्सपेंड किया जा सकता है। मोबाइल में पावर देने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

64MP प्राइमरी कैमरा

Redmi 11 SE Android 11 पर बेस्ड पुराने MIUI 12.5 पर चलता है। Xiaomi की वेबसाइट पर इसके लिस्टिंग पेज के अनुसार फोन के बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। Note 10S को लॉन्च के बाद से MIUI 13 में अपडेट कर दिया गया है। फोन में क्वाड-कैम सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल, और दो 2MP कैमरे मिलते हैं। फोन के आगे की तरफ 13MP का कैमरा दिया गया है।