iphone 14 में आ रही है दिक्कतें, यूज़र्स हो रहे हैं परेशान, जानें पूरी जानकारी
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स यूज़र्स ने शिकायत की थी कि रियर कैमरा में दिक्कत आ रही है, और इंस्टाग्राम, टिकटॉक या स्नैपचैट जैसी थर्ड-पार्टी ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान काफी आवाज़ करता है।
Sep 21, 2022, 14:06 IST
| 
बताया गया है कि कैमरे का इस्तेमाल करते समय इसमें वाइब्रेशन का साउंड और अजीब सी आवाज़ आती है।
ऐसा लगता है कि ये आवाज़ लेंस से आ रही है, और इसे सुना जा सकता है।
हालांकि बताया जा रहा है कि इस तरह की आवाज़ थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ ही हो रही हैं, और फिलहाल आईफोन कैमरा ऐप में ऐसी कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स के ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम (OIS) में दिक्कत है।
ऐसा इसलिए क्योंकि नए फोन सेकेंड जेनरेशन सेंसर के साथ आते हैं, जो कि फिजिकली कैमरा लेंस को मूव करता है ताकि स्टेबल रहे, ऐसा लगता है कि ये परेशानी सिर्फ कुछ ही फोन को प्रभावित करती है।
Apple ने इससे जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया है।