home page

OnePlus Pad : स्मार्ट फोन लवर के लिए बड़ी खुशखबरी, क्लाउड 11 इवेंट में पेश होगें कई प्रोडक्ट

7 फरवरी को क्लाउड 11 इवेंट में सेल लहने वाली है जिसमें कई तरह के स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी जैसे प्रोडक्टस पर सेल लगने वाली है। इस इवेंट में कंपनी अपना एक नया टैब भी लॉन्च करने वाली है।
 | 
oneplus

Newz Fast, New Delhi: इसी के साथ एक और खुशखबरी ये भी है कि OnePlus कंपनी अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11, OnePlus 11R, OnePlus Buds Pro को सेल में पेश करने वाली है।

कंपनी ने ये भी पुष्टि की है कि कंपनी अपने आगामी देश में एंड्रॉइड टैबलेट भी लॉन्च करेगी। 
कंपनी ने कहा है कि OnePlus कंपनी 7 फरवरी को होने वाले कलाउड इंवेट में पहली बार अपना एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च करेगी। 

कई कलर में होगा टेबलेट उपलब्ध 

टेकराडार द्वारा जारी की गई एक रिपोर्च में बताया है कि जो पहली टैबलेट कंपनी लॉन्च करने वाली है उसे हेलो ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा।

इसमें कंपनी का दावा है कि "डिवाइस अंतरिक्ष की विशालता के साथ जीवन की जीवंतता को जोड़ती है।" ये भी उम्मीद की जा रही है कि टैब अन्य कई रगों उपलब्ध हो सकता है। 

वनप्लस पैड के बनाने के लिए उसमें एल्यूमीनियम मिश्र धातु का इस्तेमाल किया गया है। इसमे एक  कैमबर्ड फ्रेम भी दिया गया है। यूर्जस इस टैब  करे लंबे समय तक भी अपने हाथ में पकड़ कर रख सकते है। 

होगा सिंगल-लेंस कैमरा सेटअप 

इसमें एक एक सिंगल-लेंस रियर कैमरा फिट किया गया है। इशकी जो तस्वीर लीक हुई है उसमें लेंस के नीचे रखे डिवाइस में कंपनी का लोगो भी सैट किया गया है।