iQoo ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोन, जानिए क्या है Specifications और कीमत

भारतीय बाजार मे पहले भी काफी स्मार्टफोन लॉन्च हुए है। चीनी कपंनियों ने कई मोबाइल को लॉन्च किया है। हाल ही में भी चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQoo ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। चीन ने iQoo Z6 और iQoo Z6x सहित अपने iQoo Z6 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।
इन स्मार्टफोन में से iQoo Z6 में Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC है। जो कि iQoo Z6x V MediaTek Dimension 810 SoC द्वारा Operate होता है| ये हैंडसेट भारत में इस साल की शुरुआत में जारी किए गए iQoo Z6 हैंडसेट से काफी अलग है।
इस मोबाइल में 80W फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है, इसके साथ ही 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नया iQoo Z6 8GB Ram + 128GB Storage, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1699 युआन ((करीब 19,800 रुपये)), 1899 युआन ((लगभग 22,200 रुपये)) और 2,099 युआन ((लगभग 24,500 रुपये) ) हैं. iQoo Z6 गोल्डन ऑरेंज, इंक जेड और स्टार सी ब्लू कलर में उपलब्ध है.
वहीं, iQoo Z6x 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB Ram + 128GB Storage और 8GB Ram + 256GB Storage में आता है| इन Variants की कीमत क्रमश: 1199 युआन (लगभग 14,000 रुपये), युआन 1399 (लगभग 16,300 रुपये) और 1599 युआन (लगभग 18,600 रुपये) है| कंपनी ने इस डिवाइस को blue ICE, black mirror और blazing orange कलर में पेश किया है।
iQoo Z6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
iQoo Z6 Full-HD+ resolution के साथ आता है। यह 6.64-इंच की एलसीडी स्क्रीन को Support करता है और 240Hz sampling rate के साथ 120Hz refresh rate तक ऑफर करता है। यह Android 12-based OriginOS Ocean पर चलता है और इसे adreno 642L GPU के साथ जोड़ा गया है।
मोबाइल में snapdragon 778G + SoC चिपसेट दिया गया है। नया iQoo Z6 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज देता है।
iQoo के इस मोबाइल में कपंनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर भी दिया है। साथ ही कपंनी ने इसमें 2MP का depth sensor और 2MP का Macro sensor दिया है| सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8MP का Front camera भी मौजूद है|
iQoo Z6x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की Full HD+ LCD Screen है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz। यह Mali-G57 GPU के साथ Dimension 810 soc द्वारा operate होता है। मोबाइल Android 11 पर OriginOS Ocean Skin On Top Processor पर चलता है और इसमें 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 storage है।
फोटोग्राफी के लिए iQoo Z6x में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8MP का camera sensor है।