home page

Infinix ने भारत मे लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कम कीमत पर मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Infinix has launched many smartphones in India in the past, which users liked a lot and also gave very good reviews.
 | 
Infinix ने भारत मे लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कम कीमत पर मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Infinix ने भारत मे पहले भी कई स्मार्टफान लॉन्च किये है, जिन्हें यूज़र्स ने काफी पसंद किया और बहुत अच्छे रिव्यूज़ भी दिए। 26 अगस्त को कपंनी ने भारत मे Infinix Note 12 Pro लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल को एक नयें बजट पर लॉन्च किया गया है।

Infinix ने पहले चार Note सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। जिनमें कपंनी ने बहुत अच्छे फीचर्स दिए थे। उन स्मार्टफोनस् को यूजर्स ने बहुत अच्छे रिव्यूज़ भी दिए। कपंनी ने भारत में अब एक नया बजट स्मार्टफोन Infinix Note 12 Pro लॉन्च कर दिया है।

जिसमे कपंनी बहुत अच्छे फीचर्स दिए है। यह Note सीरीज का पांचवां डिवाइस है। इससे पहले कपंनी ने जुलाई में Infinix Note 12 5G को लॉन्च किया था। Infinix Note 12 Pro, MediaTek Helio G99 SoC द्वारा operated है।

इस स्मार्टफोन मे AMOLED Display, 108MP Camera Setup, एक बड़ी बैटरी और Fast Charging जैसे फीचर्स से लैस 8GB Ram और 256GB Internal Storage जैसे फीचर्स है। इस स्मार्टफोन की कीमत कपंनी ने 16,999 रखी है।

मार्केट में यह मोबाइल White, Blue और Grey कलर ऑपशन में उपलब्ध होगा। 1 सितंबर से ये डिवाइस फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा। अगर ग्राहक इस स्मार्टफोन को पहली सेल के दौरान डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो उन्हें 1,500 रुपये तक की छूट भी दी जाएगी।

यह मोबाइल मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। Helio G99 SoC को 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी Highest Clock Speed 2.2GHz है| फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 108MP प्राइमरी कैमरा, एक डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस के साथ के मोबाइल फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16MP के सेल्फी स्नैपर दिया गया है|

इस स्मार्टफान में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोबाइल Android 12 पर XOS 10.6 स्किन के साथ चलता है|

Infinix Note 12 Pro में 6.7 इंच का फुल HD+ amoled display है, जिसमें 60 hertz स्क्रीन रिफ्रेश रेट है| फोन में 5G वर्चुअल रैम, 4 डी वाइब्रेशन, एक 3.5mm headphone जैक, एक USB टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल हैं|