home page

Gadget: Infinix ने लॉन्च किया अपना गेमिंग स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Infinix नें भारत में अपनी नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन नें कंपनी ने कई तरह के बेहतरीन फीचर्स दिए है और इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। 

 | 
infinix note 12i

Newz Fast,Gadgets: भारत में Infinix नें अपना बेहतरीन फीचर्स वाला और सस्ता Infinix Note 12i गेमिगं स्मार्टफोन लॉन्ट किया है।

इस मोबाइल में मीडियाटेक हीलियो जी85 अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर फिक्स किया गया है। इसमें कंपनी ने 10 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया है। इस मोबाइल में 12i 4GB रैम और 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

इस मोबाइल की कीमत वैसे तो 12,999 रूपये रखी गई है लेकिन  गेमिंग फोन बायर्स पर आपको ये मोबाइल ऑफर के साथ 9,999 रूपये में मिल जाएगा। 

भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग फोन

यह मोबाइल आपको प्लिप कार्ट पर 30 जनवरी तक 9,999 रुपये में मिल जाएगा। जो जीयो यूजर्स है उनके लिए इस पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 1,000 रूपये तक के कैशबैक का भी ऑफर है।

इस मोबाइल में 12i 6.8 इंच की TFT- LCD डिस्प्ले दी गई है जोकि फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस सेट की गई है। इसकी डिस्प्ले 60 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। 

33 W के फास्ट चार्जर को करता है स्पोर्ट

इंफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन  में 12 based XOS 12 operating system दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G-52 सेट किया गया है।

इसे प्रोसेस करनेके लिए इसमें मीडिया टेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ तक का कैमरा सेट किया गया है।

इसी के साथ इसमें एक QVGA AI लेंस और एलईडी फ्लैश भी दी गई है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिकस्ल का है। इसकी बैटरी लगभग 5,000mh की है।

इसकी बैटरी 33 W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का total weight 188gm है। यह डिवाइस ड्यूल सिम को सपोर्ट करने वाला है। मोबाइल कनेक्टिविटी  के लिए फोन में 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है।