home page

जल्द ही लॉन्च होने वाला है iPhone 15, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

अगर आप भी iPhone के यूजर्स है। तो खबर आपके लिए खास हो सकती है। Apple आने वाले साल पर एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। आइए जानते हैं। इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
 | 
e

Newz Fast,New Delhi   iPhone 15 Series को अगले साल यानी 2023 में पेश किया जाएगा. Apple आने वाली सीरीज में कई बड़े बदलाव करने वाला है, जिससे फोन काफी मजबूत हो जाएगा.

नए लीक से पता चला है कि हाई एंड फोन iPhone 15 Ultra में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जाएगा, जो फोन को काफी सॉलिड बनाएगा. टाइटेनियम के इस्तेमाल की वजह से फोन की कीमत भी काफी ज्यादा होने वाली है. iPhone 15 Ultra की कीमत को लेकर नया खुलासा हुआ है. 

iPhone 15 Ultra Price In India

iPhone 15 Ultra की शुरुआती कीमत 1299 डॉलर (1,07,372) होगी. बता दें फिलहाल कंपनी का सबसे महंगा फोन iPhone 14 Pro Max है, जिसकी शुरुआती कीमत 1099 डॉलर (90,846) है. बढ़ते प्रोडक्शन और प्रॉफिट हासिल करने के लिए कीमत का हाई रखा जाएगा, साथ ही टाइटेनियम के कारण भी फोन काफी ज्यादा कीमत में बिकेगा. iPhone 15 Ultra की विशेषताओं को भी लीक कर दिया गया है. आइए जानते हैं...

iPhone 15 Ultra में होगा टाइटेनियम का इस्तेमाल

Apple कथित तौर पर मार्जिन नहीं निकाल पा रहा है और अपने नुकसानों के लिए प्रोडक्ट की कीमत को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. कंपनी iPhone 15 Ultra में टाइटेनियम का इस्तेमाल करेगा.

बता दें, अभी तक कंपनी अपने हाई एंड आईफोन में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल करता है. स्टेनलेस स्टील की तुलना में टाइटेनियम काफी महबूत और महंगा होता है. इसलिए iPhone 15 Ultra की कीमत काफी ज्यादा होगी

iPhone 15 Ultra Specs

ज्यादा स्टोरेज वाले स्मार्टफोन सबसे ज्यादा डिमांड में होते हैं. ऐसे में ऐप्पल iPhone 15 Ultra को कम स्टोरेज में नहीं लाएगा. रिपोर्ट की मानें तो iPhone 15 Ultra में 256GB का स्टोरेज होगा. कंपनी 128GB वैरिएंट में फोन को नहीं उतारेगी. अफवाहों की मानें तो फोन में डुअल फ्रंट कैमरा और USB-C पोर्ट होगा, जो लाइटनिंग पोर्ट की जगह लेगा.