एयरटेल ग्राहकों के खुशखबरी! इस सस्ते प्लान में अब रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग

Newz Fast New Delhi जिससे आम आदमी की जेब का खर्च बढ़ रहा है. इन दिनों में सबसे ज्यादा एयरटेल चर्चित में है क्योंकि कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं अनुमान लगाया जा रहा है.
कि आने वाले समय में एयरटेल कंपनी के प्लान सबसे ज्यादा महंगे हो गए एयरटेल के 1 प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है जिसमें आपको इंटरनेट भी ज्यादा मिलेगा.
और कॉलिंग की सुविधा अनलिमिटेड मिलेगी हम आपको ₹359 प्लान के बारे में बता रहे हैं. एयरटेल के ₹359 वाले प्रीपेड प्लान में पहले 28 दिन की वैलिडिटी आती थी.
लेकिन अब पूरे महीने की वैलिडिटी मिलेगी अगर महीना का 30 दिन का होता है तो और इतने दिन ही वैलिडिटी मिलेगी.
एयरटेल प्लान्स
Airtel के 359 रुपये वाले प्लान में कैलेंडर मंथ की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है. इसके अलाव अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है तो वहीं रोज 100 SMS दिए जाते हैं.
इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स में Airtel Xstream ऐप का 28 दिनों का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, SonyLiv, LionsgatePlay और ErosNow का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
प्लान के साथ यूजर्स को अपोलो 24X7 सर्कल का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और हैलो ट्यून्स और विंक का फ्री एक्सेस भी मिलता है.