BSNL ने जारी किया सबसे सस्ता प्लान, 200GB Data के साथ मिलेगी कॉलिंग फ्री

आजादी के अमृत मोहत्सव के तहत BSNL ने कालिंग और डेटा का प्लान लॉंच किया है। BSNL ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तौहफा दिया है। अगर आप भी देखेंगे और प्लान के बारे में जानेंगे तो दंग रह जाएंगे। तो चलिए बताते हैं आपको क्या है इस प्लान में खास...
BSNL ने एक 399 रुपये का प्लान लॉंच किया है। जिसमें आपको कम पैसे देने होंगे और आपको 200GB Data मिलने वाला है। इस प्लान में डाटा की स्पीड 10MBPS तक की रहने वाली है। BSNL ने ये जो प्लान जारी किया है इसमें आपको एक माह की वैधता मिलेगी। वहीं सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling की भी सुविधा मिलने वाली है।
BSNL ने यह प्लान आजादी के अमृत मोहत्सव पर ऑफर किया था. बीएसएनएल का ऑफर भारत फाइबर के लिए है और ये सिर्फ तीन महीने के प्लान के साथ दिया जाएगा. इसमें BSNL ने 75 दिनों की वैलिडिटी वाला फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया था. बीएसएनएल के इस 75 दिनों के प्लान की कीमत सिर्फ 275 रुपये रखी गई है.
Twitter पर दी थी जानकारी
BSNL के इस प्लान को सिर्फ ब्रॉडबैंड यूजर इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि ये एक ब्रॉडबैंड प्लान है. इस प्लान को आप ऑफिस और घर दोनों के लिए ले सकते हैं। बीएसएनएल राजस्थान के ट्विटर हैंडल से Tweet कर इस प्लान के बारे में बताया है.
राजस्थान के ग्राहकों के लिए इस प्लान को खरीदने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी खास तौर पर जारी किया गया है. व्हाट्सएप नंबर 9414024365 ये है. अगर आप राजस्थान के ग्राहक हैं, तो इस प्लान को खरीदने के लिए इस नम्बर पर Contact कर सकते है.