Asus ने लॉन्च किया Foldable Laptop, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Asus ने फोल्डेबल स्क्रीन वाला Zenbook 17 Fold OLED लैपटॉप लॉन्च किया है। कपंनी ने इसमें Intel कोर प्रोसेसर दिया है और इसके साथ-साथ अन्य कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। लैपटॉप अभी तक मार्केट में बिक्री के लिए नही आया है। कपंनी का कहना है की साल के लास्ट में लैपटॉप सेलिगं के लिए मार्केट मे आ जाएगा। इस लैपटॉप की कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2.78 लाख रुपये) से शुरू होगी।
कपंनी ने Zenbook 17 Fold लैपटॉप में 17.3 इंच का फोल्ड OLED डिस्पले दिया है। Zenbook 17 Fold दुनिया का पहला फोल्डेबल लैपटॉप है। इस लैपटॉप को यूज़र्स बीच में से फोल्ड कर सकते है फोल्ड करने के बाद इसकी स्क्रीन का साईज़ बदल जाता है। फोल्ड करने के बाद स्क्रीन का साइज 12.5 इंच रह जाता है।
लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस
Zenbook 17 Fold OLED लैपटॉप Intel 12th Gen Core i7-1250U प्रोसेसर से operate होता है। यह लैपटॉप OLED touchscreen को सपोर्ट करता है, जो 2.5K resolution देता है, और इसमें 350 nits की brightness मिलती है|
लैपटॉप में 16GB LPDDR5 रैम और 1TB NVMe SSD के फीचर दिए गए है। इसमें Intel Iris XE Graphics और USB Type-C charging support के साथ 75Wh बैटरी है। इसकी बैटरी 12.5 इंच डिस्प्ले पर 9.5 घंटे तक और 17.3 इंच पर 8.5 घंटे तक चल सकती है।
Zenbook 17 Fold LED लैपटॉप , Asus के ErgoSense bluetooth keyboard और टचपैड के नए वर्जन के साथ आता है,
कपंनी ने बताया है कि यह कपंनी का अबतक का सबसे अच्छा mechanical laptop keyboard है। लैपटॉप में एक Anti-fingerprint Coating के साथ एक टच भी है।
इस लैपटॉप का वजन केवल 1.5 किलोग्राम है। keyboard के साथ इसका वजन 1.8 किलोग्राम है। connectivity के लिए लैपटॉप में Intel WiFi 6E, Bluetooth 5.2, 2x Thunderbolt 4 USB-C और 1 audio combo jack दिया गया है। लैपटॉप में 5MP AI कैमरा भी मिलता है।
Asus Zenbook 17 Fold OLED इस साल के अंत में मार्केट में बिक्री के लिए आ जाएगा डिवाइस भारत में भारत में लॉन्च होना के बारे में कपंनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी हैं।