home page

G-pay पर आपको मिलेगा हजारों रुपये का कैश बैक, बस इस तरीके से करें पेमेंट

Google Payment: अगर आपको गूगल पेमेंट का इस्तेमाल करने के बावजूद कैशबैक रिवॉर्ड नहीं मिल रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे ये समस्या दूर हो जाएगी और आप हर पेमेंट पर कमाई कर सकते हैं. 
 | 
You will get thousands of rupees cash back on G-pay, just pay in this way

Newz Fast, New Delhi G-pay पर आपको अगर भारी-भरकम कैशबैक जीतना है तो इसके लिए आपको एक जरूरी टिप फॉलो करनी ही पड़ेगी, दरसल जब आप पेमेंट करते हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि आप अलग-अलग नंबरों पर पेमेंट करें. जब आप एक ही नंबर पर पेमेंट करते हैं तो ऐसे में कैशबैक जीतने की संभावना काफी कम हो जाती है ऐसे में अलग-अलग अकाउंट्स पर पेमेंट करें.

Google Payment करते समय आपको इस बात का ख्याल रखना है कि बहुत ज्यादा बड़ी पेमेंट को एक बार में भेजे की जगह उसके छोटे टुकड़ें कर लें और उसे दो या तीन बार में भेजें, ऐसा करने से कैश-बैक रिवॉर्ड मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. 

कूपन्स आपने  गूगल पे पर जरूर देखे होंगे, अगर आप अच्छे कैशबैक का लाभ लेना चाहते हैं तो इन कूपन्स को जरूर परचेज करें और तब जाकर आपको अच्छा कैशबैक मिलेगा और आप हजारों की कमाई कर पाएंगे.

रिचार्ज करने पर भी आप कैशबैक जीत सकते हैं, ऐसे में जब आप अपने फोन, ब्रॉडबैंड या डीटीएच की पेमेंट करना चाहें तो इसे गूगल पे से ही पूरा करें. इससे आप कैशबैक जीत सकते हैं. 

गूगल पेमेंट पर थोड़े-थोड़े अंतराल पर कई गेम्स और ऑफर्स शुरू किए जाते हैं, अगर आप कैशबैक का लाभ लेना चाहते हैं तो इनमें हिस्सा लें जिससे आप पेमेंट के दौरान ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.