home page

मार्केट में धूम मचाने आ गया है Motorola का ये धाकड़ Smartphone, ये है कीमत

Motorola बहुत जल्द अतरंगी डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और फोन मार्केट में धमाल मचा रहा है. आइए जानते हैं Moto S30 Pro Pantone Edition की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स.
 | 
a

Newz Fast,New Delhi Motorola ने कुछ दिन पहले अपने नए लिमिटेड एडीशन स्मार्टफोन की घोषणा की थी, जिसका नाम Moto S30 Pro Pantone Edition है. यह अतरंगी मैजेंटा कलर में आता है.

फोन को चीन में बिक्री पर चला गया है. फोन 12GB RAM+512GB स्टोरेज के साथ आता है. चीनी बाजार में इसकी कीमत 2,699 युआन (31,991 रुपये) है. 

18,401 रुपये में खरीदें i phone, लोग जमकर कर रहे खरीदारी

Moto Edge 30 Fusion का स्पेशल एडीशन Moto S30 Pro Pantone Edition दमदार फीचर्स के साथ आता है. फोन में 6.55-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिला है, जिसमें फुल HD+ का रिजॉल्यूशन है. फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित होता है. 

Moto S30 Pro Pantone Edition Camera

Moto S30 Pro Pantone Edition में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP ओमनीविज़न OV50A प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए सामने की तरफ 32MP का स्नैपर मिलेगा. 

Moto S30 Pro Pantone Edition Battery

Moto S30 Pro Pantone Edition में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,270mAh की दमदार बैटरी मिलती है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.