home page

मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OPPO का ये धाकड़ 5G Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो मार्केट में जल्द ही OPPO का 5G Smartphone लान्च होने वाला है. इसके फीचर्स को देख इस फोन के दीवाने हो जाओगे.
 | 
a

Newz Fast,New Delhi कपंनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि OPPO कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने खुद फोन के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 16 जनवरी को दस्तक देगा. जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

OPPO बहुत जल्द मार्केट में 5Gस्मार्टफोन ल़ान्च करने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में मलेशिया में अपना OPPO A78 5G फोन को पेश किया था.

ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉंन्च होने वाला है. कंपनी ने खुद फोन के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी 16 जनवरी को भारतीय मार्केट में फोन को लॉन्च करने वाला है. 

OPPO A78 5G Design

ये फोन खास फीचर्स के साथ ल़ान्च होने वाला है. इस फोन के फोम में डुअल कैमरा सेटअप और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है. फोन के पीछे मैट फिनिश है और कैमरा आईलैंड के नीचे एक शाइनिंग पट्टी है. 

OPPO A78 5G Specifications

इस फोन के बारे में बात करें तो OPPO A78 5G में 90hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. इसका माप 163.8 x 75.1 x 7.99 मिमी और वजन लगभग 188 ग्राम है. पांडा ग्लास की एक परत स्क्रीन की सुरक्षा करती है. पोस्टर से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में 8 जीबी की एक्सटेंडेड रैम दी जाएगी.

OPPO A78 5G Camera & Battery

इस फोन में क्वालिटी का कैमरा मिलने वाला है. OPPO A78 5G के रियर में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मोनो लेंस होगा. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन डाइमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. बैटरी की बात करें तो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. 

OPPO A78 5G Price In India

OPPO फोन की कीमत के बारे में बात करें तो A78 5G को भारत में 20 हजार रुपये के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा. फोन के बेस मॉडल की कीमत 18,500 से 19,000 रुपये के बीच हो सकती है. इस तरह से कम कीमत के साथ ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉंन्च होने वाला है.