Meta की नई इंडिया हेड बनीं ये लड़की, जानें इनके बारे में जरूरी बातें
Meta India: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने संध्या देवनाथन को अपने भारतीय कारोबार का नया प्रमुख नियुक्त किया है, देवनाथन को 20 सालों का अनुभव है और उसी की बदौलत उन्हें ये बड़ी पोस्ट ऑफर की गई है.
Thu, 17 Nov 2022
| 
Newz Fast, New Delhi Meta India Head: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने संध्या देवनाथन को अपने इंडिया हेड की पोस्ट के लिए अपॉइंट कर लिया है. आपको बता दें कि देवनाथन 22 वर्षों के अनुभव और बैंकिंग, पेमेंट और टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम कर चुकी हैं और एक ग्लोबल बिजनेस लीडर हैं. उन्होंने वर्ष 2000 में दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए पूरा किया, जैसा कि उनके लिंक्डइन प्रोफाइल में उल्लेख किया गया है.