home page

मार्केट में धूम मचाने आ गया Vivo का ये धासूं Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

Vivo ने कम कीमत वाला धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बेहतरीन डिजाइन में आता है. आइए जानते हैं Vivo S16, S16 Pro और S16e की कीमत और फीचर्स.
 
 | 
e

Newz Fast,New Delhi Vivo ने Vivo S16 Series को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चीन में सीरीज के तीन मॉडल्स को पेश किया है, जिसका नाम S16, S16 Pro और S16e है.

तीनों स्मार्टफोन क डिजाइन काफी जबरदस्त है. लेकिन फीचर्स के मामले में तीनों अलग हैं. फोन को 2022 के आखिर में पेश किया गया है और यह फोन 2023 में धमाल मचाने जा रहा है. आइए जानते हैं Vivo S16, S16 Pro और S16e की कीमत और फीचर्स.

Vivo S16 Series Specifications

Vivo S16 Series में 120Hz रिफ्रेश रेट और इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. S16e में 6.6-इंच का डिस्प्ले वहीं S16 और S16 प्रो में कर्व्ड एज के सात 6.7-इंच का डिस्प्ले आता है. तीनों फोन में सेंटर-अलाइन्ड पंच होल कटआउट है. 

Vivo S16 Series Camera

Vivo S16e में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2-2MP का मैक्रो और डेप्थ लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Vivo S16 में 64MP+8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. Vivo S16 Pro में 50MP OIS इनेबल मैन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 50MP का कैमरा मिलता है.

Vivo S16 Series Battery

चिपसेट की बात करें तो Vivo S16e में Exynos 1080 SoC, S16 में स्नैपड्रैगन 870 और S16 Pro में डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट मिलेगा. तीनों फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है. फोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3.0 पर चलते हैं.

Vivo S16 Series Price

Vivo S16e को तीन वैरिएंट (8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB) में पेश किया गया है. जिनकी कीमत क्रमश: $300 (24,850 रुपये), $329 (27,252 रुपये) और $358 (29,658 रुपये) है.

S16 भी समान कॉन्फिगरेशन के साथ आता है, जिनकी कीमत $358 (29,658 रुपये), $386 (31,973 रुपये) और $472 (39,097 रुपये) है. प्रो के  12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत $472 (39,097 रुपये) और 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत $515 (42,658 रुपये) है. फोन को तीन कलर (हैसिंथ पर्पल, सी फोम ग्रीन और स्टारी नाइट ब्लैक) में पेश किया गया है.