home page

बेहद ही कम दाम में मिल रहा है Samsung का ये धासूं Smartphone, मिलेगा खाल फीचर्स

अगर आप भी नया फोन खरीदना चाहते है तो Galaxy F04 में बड़ा डिस्प्ले, स्टाइलिश डजाइन और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. इसका डिजाइन भी डिसेंट होगा. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F04 के बारे में.
 
 | 
s

Newz Fast,New Delhi Samsung भारत में नए साल पर एक कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Galaxy F04 होगा. इससे पहले कंपनी गैलेक्सी M04, A04 और A04e जैसे कई बजट स्मार्टफोन्स को पेश कर चुका है. आने वाले Galaxy F04 में बड़ा डिस्प्ले, स्टाइलिश डजाइन और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. इसका डिजाइन भी डिसेंट हगा. 

IANS की रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग नए साल पर नई सीरीज लॉन्च करेगा, जो F सीरीज में आएगा. यह कम कीमत में लंबी बैटरी और कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे. जिनका बजट कम है और शानदार फीचर्स चाहिए तो वो इस फोन की तरफ जा सकते हैं. 

Samsung Galaxy F04 Specifications

Samsung Galaxy F04 में 6.5-इंच की बड़ी स्क्रीन होगी. इसके अलावा डुलअ कैमरा सेटअप मिल सकता है. फोन में 4GB RAM मिलेगी, जिसको प्लस फीचर के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung Galaxy F04 Battery

Samsung Galaxy F04 की कीमत गैलेक्सी M04 के समान होगी. यानी फोन भारत में करीब 8 हजार रुपये में बिक सकता है. फोन के पूरे डिटेल्स सामने नहीं आए हैं. खबर है कि फोन को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. आने वाले हफ्ते में हम फोन के बारे में अधिक जानेंगे.