home page

मार्केट में धूम मचाने आ रहा Vivo का ये सस्ता Smartphone, आपके बजट में रहेगा फिट

Vivo बहुत जल्द कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे. फोन की कीमत, फीचर्स और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. आइये जानते है इस फोन के बारे में विस्तार से.
 | 
e

Newz Fast,New Delhi Vivo का नया फोन चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है. फोन को मॉडल नंबर V2230A के साथ स्पॉट किया गया है, जिसका नाम Vivo Y35m बताया जा रहा है. फोन बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. फोन की कीमत, फीचर्स और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.

Vivo Y35m Expected Specifications

Vivo Y35m में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 720 x 1600 पिक्सल के एचडी+ रिजॉल्यूशन मिलेगा. फोन Android 13 ओएस पर चलेगा. सिक्योरिटी के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

iPhone13 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

फोन में 8GB तक की रैम मिलेगी. वहीं फोन डायमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित होने की खबर है. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा 256 तक का स्टोरेज मिलेगा. लेकिन स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा.

Vivo Y35m Camera

Vivo Y35m में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा मिलेगा. फोन का वजन सिर्फ 185 ग्राम होगा. 

Vivo Y35m Price

Vivo Y35m चार वैरिएंट में होगा. 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत $215 (17,797), 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत $230 (19,041 रुपये), 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत $243 (20,117 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत $258 (21,359 रुपये) है. फोन कुल 5 कलर (ब्लैक, डॉन गोल्ड, स्टारी नाइट ब्लैक, स्टारलाईट ऑरेंज और आइस क्लाउड) में उपलब्ध होगा.