home page

लड़कियों का दिल चुराने आई 2 हजार रुपये वाली ये गजब Smartwatch, जानिए इसके फीचर्स

Smartwatch का चलन काफी बढ़ गया है. हर तरह की और हर कीमत में स्मार्टवॉच आने लगी है. दो हजार से कम में अब धांसू फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच मार्केट में आ जाती है. मार्केट में कई यूनिसेक्स स्मार्टवॉच आती हैं, जिन्हें पुरुष और महिला... दोनों ही यूज कर सकते हैं. लेकिन अब Fitshot ने खास महिलाओं के लिए स्मार्टवॉच तैयार की है,
 | 
smartwatch

Newz Fast New Delhi जिसका नाम Fitshot Flair है, इसको भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी के साथ आती है. आइए जानते हैं Fitshot Flair की कीमत और फीचर्स...

Fitshot Flair Specifications

Fitshot Flair को खास महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 1.43-इंच का डिस्प्ले मिलता है. यह कई स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है. इसमें वॉकिंग, डांसिंग और कई मोड्स शामिल हैं.

हेल्थ के लिए भी स्मार्टवॉच परफेक्ट है. इनमें ब्लड ऑक्सीजन, बॉडी टेम्परेचर, यूवी लाइट डिटेक्शन और हार्ट रेट शामिल है. इसमें menstruation tracker भी है.

Fitshot Flair Features

Fitshot Flair प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी के साथ आती है, जिसमें 450 निट्स ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 60 से ज्यादा वॉच फेस हैं. यह काफी हल्की और शानदार है. वॉच को IP68 रेटिंग मिली है.

यानी पानी और पसीने में खराब नहीं होगी. बैटरी की बात करें तो इसमें 300mAh की दमदार बैटरी मिलती है. फुल चार्ज में इसको 10 दिन तक नॉनस्टॉप यूज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट है. 

Fitshot Flair Price

Fitshot Flair की कीमत सिर्फ 1,999 रुपये है. इसको तीन कलर (पिंक, ग्रीन और ब्लू) में पेश किया गया है. वॉच एक साल की वारंटी के साथ आती है.