इस Waterproof Smartphone ने मार्केट में आते ही मचाया धमाल, कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ बैटरी और धांसू फीचर्स
ZTE Libero 5G III का डिजाइन यूनिक है, यह फ्लैट डिजाइन के साथ आता है. फोन काफी हल्का और स्लीक भी है. इसकी मोटाई 9.1mm और वजन सिर्फ 207g है.

Newz Fast, New Delhi अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है। बता दें कि जीटीई ने जापान में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
इस स्मार्टफोन का नाम ZTE Libero 5G III है. नया लॉन्च हुआ फोन ZTE Libero 5G II का सक्सेसर है, जिसको पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था. इस फोन को खास जापान के मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है.
लेकिन कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन सेल डेट और फीचर्स के बारे में सबकुछ पता चल गया है. फोन की पहली सेल 15 दिसंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं ZTE Libero 5G III की कीमत (ZTE Libero 5G 3 Price In India) और फीचर्स...
ZTE Libero 5G III Specifications
ZTE Libero 5G III में 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन के सेंटर में पंच होल भी मिलता है. इसके अलावा स्क्रीन में 2400 x 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है.
साथ ही इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB RAM+64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
ZTE Libero 5G III Design
ZTE Libero 5G III का डिजाइन यूनिक है, यह फ्लैट डिजाइन के साथ आता है. फोन काफी हल्का और स्लीक भी है. इसकी मोटाई 9.1mm और वजन सिर्फ 207g है.
फोन तीन कलर (पर्पल, व्हाइट और ब्लैक) में आता है. पानी और धूल से बचाने के लिए फोन को IP57 सर्टिफिकेट दिया गया है.
ZTE Libero 5G III Camera
ZTE Libero 5G III में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. साथ ही सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर होगा. इसके अलावा फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी शामिल है. फोन Android 12 पर बूट होगा.
ZTE Libero 5G III Battery
ZTE Libero 5G III में 4,120mAh की बैटरी मिलेगी, जो USB PD PPS charging को सपोर्ट करेगी. फोन की कीमत पहली सेल के दौरान आएगी. लेकिन फीचर्स देखकर लगता है कि यह मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा.