home page

कहर बरपाने आया पानी में चलने वाला टैबलेट! कैमरा बिल्कुल iPhone 14 की तरह; जानिए कीमत

Rugged डिवाइसिस को काफी पसंद किया जाता है. कई ऐसे रग्ड स्मार्टफोन्स हैं जो काफी चर्चा में रहे. इस लिस्ट में अब टैबलेट भी आ चुके हैं. Oukitel ने मार्केट में अपना पहला टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Oukitel RT3 है, जिसमें 8-इंच का डिस्प्ले मिलता है.
 | 
tab

Newz Fast New Delhi टैबलेट चैसिस के साथ आता है, जो इसको काफी मजबूत बनाता है. आइए जानते हैं Oukitel RT3 की कीमत (Oukitel RT3 Price In India) और फीचर्स...

Oukitel RT3 Specifications

Oukitel RT3 में 8-इंच का IPS डिस्प्ले मिलता है, जो स्क्रैच रसिस्टेंट है. टैबलेट को IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है. यानी टैबलेट वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ, शॉकप्रूफ, ड्रॉप-रेसिस्टेंट और वाइब्रेशन-रेसिस्टेंट है.

टैबलेट 1.5 मीटर की गहराई में पानी में रह सकता है. टैबलेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. इसमें 4GB RAM+64GB का स्टोरेज है. लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Oukitel RT3 Camera

Oukitel RT3 में 16MP Sony IMX519 प्राइमरी सेंसर और एक LED फ्लैश मिलता है. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर मिलता है. टैबलेट Android 12 OS पर चलता है.

इसके अलावा टैबलेट में डुअल स्पीकर, ब्लूटूथ 5.3, 4जी/5जी वाई-फाई, बारकोड स्कैनिंग, ओटीजी और टूलबैग कम्पैटिबिलिटी शामिल है. टैबलेट का वजन 538.1G है. 

Oukitel RT3 Price

Oukitel RT3 की शुरुआती कीमत 499.98 डॉलर है. लेकिन लॉन्च विंडो डिस्काउंट के तहत 25 दिसंबर तक 149.99 डॉलर (12,404 रुपये) में बिकेगा.